Advertisment

Uttar Pradesh में 28 pps अधिकारियों के तबादले

उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 28 पीपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इनमें कई जिलों में नए पुलिस उपाधीक्षकों की तैनाती की गई है। यह कदम कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने के उद्देश्य से उठाया गया है।

author-image
Shishir Patel
photo

pps अधिकारियों के तबादले

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बार फिर बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 28 पीपीएस (प्रांतीय पुलिस सेवा) अधिकारियों के तबादले किए हैं। सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार, कई जिलों में नए पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) की तैनाती की गई है। लखनऊ कमिश्नरेट में तैनात अंशु जैन को बागपत का नया डीएसपी बनाया गया है। वहीं बलिया में तैनात गौरव कुमार शर्मा को लखनऊ भेजा गया है और उन्हें एसीओ जोन में जिम्मेदारी दी गई है।

यह भी पढ़े : Crime News: इटौंजा के सिंघामऊ व कुंडापुर में चोरों ने दो घरों को बनाया निशाना]

अवधेश पांडेय को हरदोई से हटाकर तकनीकी सेवाएं लखनऊ में की गई तैनाती

सुधांशु शेखर को एटा से हटाकर एसटीएफ लखनऊ भेजा गया है। अवधेश पांडेय को हरदोई से हटाकर तकनीकी सेवाएं लखनऊ में तैनात किया गया है। इसके अलावा अजीत चौहान को संतकबीरनगर से हरदोई, सुरेश कुमार को एसएसएफ सहारनपुर से कन्नौज, अजय त्रिवेदी को मुरादाबाद से लखनऊ एसीओ मुख्यालय भेजा गया है। अभय नाथ मिश्रा को PAC लखनऊ से हटाकर संतकबीरनगर भेजा गया है। स्वेता आशुतोष ओक्षा को रेलवे सहारनपुर से आजमगढ़ PAC, मनोज कुमार सिंह को प्रयागराज से झांसी, अजय प्रताप सिंह को लखनऊ सतर्कता से आजमगढ़, राजीव सिसौदिया को चंदौली से रेलवे सहारनपुर भेजा गया है।

यह भी पढ़े : Crime News : ब्लैक शैडो कैफे रेस्तरां में अवैध रूप से संचालित हुक्का बार पर पुलिस का शिकंजा, 11 गिरफ्तार, संचालक फरार

रजनीश यादव को लखनऊ से बलिया तबादला 

Advertisment

अमित सक्सेना को कुशीनगर से गाजियाबाद, रजनीश यादव को लखनऊ से बलिया, हरिराम यादव को मथुरा से देवरिया, विनीत कुमार को फिरोजाबाद से अलीगढ़ एयरपोर्ट सुरक्षा, विनीत सिंह को सीआईडी कानपुर से लखनऊ भेजा गया है।पीतम पाल सिंह को खीरी से मथुरा, अपेक्षा निम्बाडिया को मुरादाबाद से शामली, सृष्टि सिंह को कानपुर नगर से औरेया, राजेश कुमार राया को चंदौली से सोनभद्र, नागेंद्र चौबे को इटावा से सीतापुर और अभय नारायण राय को ललितपुर से इटावा भेजा गया है।प्रशासनिक स्तर पर इन तबादलों को व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में उठाया गया कदम माना जा रहा है।


यह भी पढ़े : Crime News : छत से गिरने से महिला की मौत, परिवार में मचा कोहराम]

Police Lucknow Upnews
Advertisment
Advertisment