/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/04/fake-emergency-calls-2025-08-04-14-39-26.jpg)
फाइल फोटो।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । आकस्मिक सेवाओं का दुरुपयोग करने वाले एक युवक के खिलाफ पुलिस ने शांति भंग की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी ने एक माह के भीतर डायल-112 पर 309 बार कॉल की, लेकिन न कोई शिकायत दर्ज कराई और न ही किसी मदद की मांग की।
बिना कोई बात किए कॉल काट देता था
लखनऊ मुख्यालय से मिले निर्देशों पर कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बसंतपुर बांगर निवासी सलमान के खिलाफ केस दर्ज किया। पुलिस का कहना है कि सलमान मानसिक तनाव में है और कॉल करने के लिए वह अक्सर लुहारली टोल प्लाजा के पास पहुंचता था, जहां से बार-बार फोन करता था और बिना कोई बात किए कॉल काट देता था।
पिछले साल भी इसे नंबर से की थी कॉल
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि उसने पिछले साल नवंबर में भी इसी तरह की फर्जी कॉल की थीं। फोन नंबर की छानबीन करने पर वह नंबर विजय कुमार गुप्ता के नाम पर दर्ज पाया गया, जो खुद को कभी कस्टम अधिकारी बताता है और हर बार अलग-अलग पता देता है, जिससे पुलिस की जांच और अधिक उलझ गई है।फिलहाल आरोपी की गतिविधियों को आकस्मिक सेवा में बाधा और शांति भंग की श्रेणी में मानते हुए ग्रेटर नोएडा पुलिस ने केस दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: Crime News: पुरानी रंजिश में युवक की बेरहमी से हत्या, बहन के सामने दी वारदात को अंजाम
यह भी पढ़ें: लखनऊ में तीन एसीपी के तबादले, कानून व्यवस्था और ट्रैफिक शाखा में नई नियुक्ति