Advertisment

Crime News : बंद घर का ताला तोड़कर चोरी करने वाले 4 शातिर चोर गिरफ्तार

थाना मड़ियांव पुलिस ने बंद घर का ताला तोड़कर चोरी करने वाले चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से नकदी 71,100, चांदी के आभूषण और चोरी में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं।

author-image
Shishir Patel
Photo

बंद घरों से चोरी करने वाले गिरफ्तार।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी में थाना मड़ियांव पुलिस ने बंद घर में ताला तोड़कर की गई चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए 4 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की गई कीमती ज्वेलरी, नकद 71,100 तथा घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं। शौर्य पुत्र स्व. राज रतन, निवासी गबीनगर नौबस्ता थाना मड़ियांव द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार, उनके बंद मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा घर से कीमती आभूषण चोरी कर लिए गए थे। इस संबंध में थाना मड़ियांव पर मुकदमा दर्ज किया गया था।

 पुलिस टीम ने घेराबंदी कर चारों को गिरफ्तार कर लिया

आज थाना मड़ियांव पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त व तलाश वांछित अपराधियों के दौरान आईआईएम तिराहे के पास मौजूद थी कि मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि चार संदिग्ध युवक मोटरसाइकिल के साथ यादव चौराहे के पास सर्विस लेन पर खड़े हैं। तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने घेराबंदी कर चारों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम आकाश वर्मा उर्फ अजीत उर्फ भूरा (34 वर्ष), निवासी देवपुर पारा, राजाजीपुरम पेशा: ड्राइवर, आकाश आर्या (25 वर्ष), निवासी मायावती कॉलोनी, श्रीलंका ग्राउंड, पीजीआई पेशा: ड्राइवर हेल्पर, अर्जुन रावत (24 वर्ष), निवासी हरीओम नगर, नौबस्ता पेशा: पेंटर, योगेश धानुक (25 वर्ष), निवासी सेक्टर-5, तेलीबाग, वृंदावन कॉलोनी पेशा: ट्रैक्टर ड्राइवर है। 

इनके द्वारा नौबस्ता में एक बंद मकान से की गई थी चोरी 

अभियुक्तों के कब्जे से 80 ग्राम सफेद धातु का गला हुआ टुकड़ा, 2 जोड़ी पायल (102 ग्राम), 8 जोड़ी बिछिया (40 ग्राम), 71,100 नकद व चोरी में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिलें बरामद की है। अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने मिलकर नौबस्ता स्थित बंद मकान को निशाना बनाकर ताला तोड़ा और घर में रखी कीमती ज्वेलरी चुरा ली। बरामद सामान उसी चोरी की घटना से संबंधित है। साक्ष्यों के आधार पर धारा 317(2) बीएनएस की भी वृद्धि की गई है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ में ट्रेन का इंजन हुआ डिरेल, खंभे से जा टकराया

यह भी पढ़ें: Good News : कैम्पा निधि से वनीकरण में उत्तर प्रदेश, देश में प्रथम

Advertisment

यह भी पढ़ें : मलीहाबादी दशहरी आम के प्रचार के लिए एयरपोर्ट से लेकर रेलवे स्टेशन तक लगेंगे स्टॉल

Hindi news Lucknow Crime
Advertisment
Advertisment