Advertisment

लखनऊ में ट्रेन का इंजन हुआ डिरेल, खंभे से जा टकराया

लखनऊ के ऐशबाग रेलवे स्टेशन से चंद कदमों की दूरी पर बुधवार को बड़ा हादसा होने से बच गया। शटिंग के दौरान ट्रेन का इंजन अचानक पटरी से उतरकर पास लगे खंभे में जा घुसा।

author-image
Mohd. Arslan
एडिट
हादसा

ऐशबाग में डिरेल हुआ इंजन Photograph: (ऐशबाग में डिरेल हुआ इंजन )

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता

प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार दोपहर बड़ा हादसा होने से बच गया। ऐशबाग स्थित रेलवे स्टेशन से कुछ कदम की दूरी पर चलते-चलते ट्रेन का इंजन पटरियों से उतर गया। पटरी से उतरा इंजन पास लगे खंभे में जा घुसा जिससे हड़कंप मच गया। आनन फानन में स्टेशन से अधिकारी और कर्मचारी मौके पर दौड़े और इंजन को वापस पटरी पर लाने का काम शुरू किया गया।

कृषक एक्सप्रेस का इंजन पटरी से उतरा

घटना की खबर मिलते ही रेलवे के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। बताया गया है कि इंजन शंटिंग के दौरान पटरी से फिसला। राहत की बात यह है कि इस घटना में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है और न ही किसी रेलकर्मी या यात्री को चोट लगी है। रेलवे विभाग ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

छपरा-मथुरा ट्रेन प्रभावित

बुधवार दोपहर ऐशबाग स्टेशन यार्ड में शंटिंग के दौरान कृषक एक्सप्रेस का इंजन पटरी से उतर गया। इससे छपरा-मथुरा ट्रेन का संचालन रुक गया है। ट्रेन को गोमती नगर रेलवे स्टेशन पर दोपहर करीब दो बजे रोक दिया गया है। यात्रियों को सूचित कर धैर्य रखने को कहा गया है। रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचकर राहत कार्य कर रहे हैं। इस घटना से यात्रियों को थोड़ी परेशानी हो रही है, मगर जल्द ही स्थिति सामान्य होने की उम्मीद है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इंजन के पटरी से उतरने से ओएचई तार टूट गया है। मरम्मत का काम कर्मचारियों की मदद से चल रहा है। मौके पर सभी अधिकारी और कर्मचारी स्थिति को संभाल रहे हैं। एनईआर के प्रवक्ता ने कहा कि शंटिंग इंजन का काम खास रेलवे इंजन से किया जाता है, जिसमें ट्रैक पर या उसके आसपास किसी गाड़ी को दूसरे ट्रैक पर ले जाया जाता है। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ और न ही बड़ा नुकसान हुआ है।

UP News : रास्‍ते में बाधा बन रहे मंदिर और मदरसे को हटाने का निर्देश

Sharda Canal : DM बोले, नहर मार्ग की मरम्मत पूरी करें और रिक्त भूमि संरक्षित करें

Advertisment

UP News: माध्यमिक शिक्षा निदेशक बोले, यूपी में ऑनलाइन स्थानांतरण प्रक्रिया 30 मई से होगी शुरू

Advertisment
Advertisment