Advertisment

यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 46 आईएएस अधिकारियों का तबादला, कई जिलों के डीएम बदले

उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 46 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। कई जिलों के डीएम और सीडीओ बदले गए हैं। कृतिका ज्योत्सना को बस्ती का डीएम, हिमांशु को वाराणसी नगर आयुक्त, वंदिता को कुशीनगर का सीडीओ बनाया गया है।

author-image
Shishir Patel
Photo

बड़े पैमाने पर आईएएस का तबादला।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 46 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। इसमें कई जिलों के मंडलायुक्त, जिलाधिकारी शामिल हैं। तबादले क्रम में विंध्याचल के मंडलायुक्त बाल कृष्ण त्रिपाठी को सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग में नवीन तैनाती दी गई है। राजेश प्रकाश को मत्स्य विभाग से हटाकर मंडलायुक्त विंध्याचल बनाया गया है। इसी तरह राज्य मानवाधिकार आयोग की सचिव, धनलक्ष्मी के. को महानिदेशक मत्स्य विभाग, सार्वजनिक उद्यम का महानिदेशक, संजय कुमार को वर्तमान पद के साथ राज्य मानवाधिकार आयोग के सचिव का अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है।

डा. रूपेश को बनाया सहारनपुर का नया मंडलायुक्त 

डा. रूपेश कुमार को प्रबंध निदेशक राज्य विद्युत उत्पादन निगम व प्रबंध निदेशक उप्र पावर ट्रांस मिशन कारपोरेशन लिमिटेड के पद से हटाकर सहारनपुर का नया मंडलायुक्त बनाया गया है। वहीं, सहारनपुर के मंडलायुक्त अटल कुमार राय को सचिव गृह विभाग, भानू चन्द्र गोस्वामी को सचिव, राजस्व विभाग एवं राहत आयुक्त तथा चकबंदी आयुक्त से हटाकर मेरठ मंडलायुक्त का कार्यभार सौंपा गया है। डा. हृषिकेश भास्कर याशोद को मंडलायुक्त मेरठ के पद से मुक्त करते हुए सचिव, राजस्व विभाग एवं राहत आयुक्त तथा चकबंदी आयुक्त की जिम्मेदारी मिली है।

मयूर महेश्वरी को सौंपी गई बिजली विभाग की जिम्मेदारी 

मयूर महेश्वरी को मुख्य कार्यपालक अधिकारी, उप्र राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण, प्रभारी एनआरआई सेल तथा मुख्य कार्यपालक अधिकारी लीडा से प्रबंध निदेशक, उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम, प्रबंध निदेशक, उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन लिमिटेड, विजय किरन आनंद को वर्तमान पद के साथ मुख्य कार्यपालक अधिकारी यूपी, प्रभारी एनआरआई सेल एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी लीडा के पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

हिमांशु नगपाल को वाराणसी का नगर आयुक्त बनाया 

हाथरस जिले के जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय को विशेष सचिव, राज्यकर विभाग, अतुल वत्स को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के पद से हटाकर जिलाधिकारी हाथरस बनाया गया है। अनमदीप डुली को जिलाधिकारी ललितपुर से अपर आयुक्त मनरेगा यूपी और हिमांशु नगपाल को वाराणसी का नगर आयुक्त बनाया है। इससे पहले वे वाराणसी में मुख्य विकास अधिकारी का पदभार संभाल रहे थे। प्रखर कुमार को सिंह को मुख्य विकास अधिकारी अलीगढ़ एवं संभागीय खाद्य नियंत्रक, अलीगढ़ से मुख्य विकास अधिकारी वाराणसी, योगेंद्र कुमार उपनिदेशक, मंडी परिषद लखनऊ को मुख्य विकास अधिकारी अलीगढ़ एवं संभागीय खाद्य नियंत्रक अलीगढ़ भेजा है।

Advertisment

सीतापुर के डीएम बने विशेष सचिव आबकारी

इसी तरह सीतापुर जिले के जिलाधिकारी अभिषेक आंनद को विशेष सचिव, आबकारी विभाग, राजागणपति आर. को जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर से जिलाधिकारी सीतापुर, कृत्तिका ज्योत्सना को विशेष सचिव, राज्यकर विभाग से हटाकर बस्ती जिलाधिकारी बनाया है। रवीश गुप्ता को जिलाधिकारी बस्ती से प्रबंध निदेशक, पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम मेरठ, ईशा दुहन को प्रबंध निदेशक, पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम मेरठ से प्रबंध निदेशक, उत्तर प्रदेश सहकारी चीनी मिल्स संघ लिमिटेड, कुमार विनीत प्रबंध निदेशक, उत्तर प्रदेश सहकारी चीनी मिल्स संघ लिमिटेड से विशेष सचिव, युवा कल्याण एवं खेल विभाग यूपी, शिवशरणप्पा जीएन को जिलाधिकारी चित्रकूट से हटाकर जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर भेजा गया है।

पुलकित गर्ग चित्रकूट के जिलाधिकारी बने 

पुलकित गर्ग को वाराणसी विकास प्रधिकारण के उपाध्यक्ष से हटाकर जिलाधिकारी चित्रकूट, पूर्ण वोहरा को मुख्य विकास अधिकारी बिजनौर से उपाध्यक्ष वाराणसी विकास प्राधिकरण, रण विजय सिंह को अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) गाजियाबाद से मुख्य विकास अधिकारी बिजनौर, अक्षत वर्मा को नगर आयुक्त वारणसी से विशेष सचिव नियोजन विभाग, ऋषि राज नगर आयुक्त एवं उपाध्यक्ष, फिरोजाबाद शिकोहाबाद विकास प्रधिकरण के पद से मुक्त करते हुए उपाध्यक्ष प्रयागराज विकास प्रधिकरण बनाया गया है।

बलरामपुर के जिलाधिकारी पवन अग्रवाल हटे 

इनके अलावा गुंजन द्विवेदी को मुख्य विकास अधिकारी कुशीनगर से फिरोजाबाद शिकोहाबाद विकास प्रधिकरण का उपाध्यक्ष, वंदिता श्रीवास्तव को अपर जिलाधिकारी (वि/रा) वाराणसी से मुख्य विकास अधिकारी कुशीनगर, मधुसूदन हुल्गी को जिलाधिकारी के पद से हटाते हुए उन्हें मुख्यमंत्री का विशेष सचिव बनाया है। प्रयागराज विकास प्रधिकरण के उपाध्यक्ष अमित पाल को जिलाधिकारी कौशाम्बी, नंद किशोर कलाल को मुख्य विकास अधिकारी रामपुर से उपाध्यक्ष विकास प्रधिकरण गाजियाबाद, महेंद्र कुमार सिंह को अपर जिलाधिकारी (वि/रा) अयोध्या से मुख्य विकास अधिकारी रामपुर, पवन अग्रवाल को जिलाधिकारी बलरामपुर से विशेष सचिव गृह विभाग व मुख्यमंत्री के विशेष सचिव विपिन कुमार जैन को जिलाधिकारी बलरामपुर बनाया गया है।

Advertisment

अजय कुमार द्विवेदी को रामपुर का जिलाधिकारी बनाया 

आकांक्षा राणा को विशेष कार्याधिकारी कुंभ मेला प्रधिकारण से नगर आयुक्त झांसी के पद नयी नियुक्त दी है। इसके साथ ही नगर आयुक्त झांसी के पद पर तैनात सत्य प्रकाश को जिलाधिकारी ललितपुर, विशेष सचिव आबकारी विभाग देवेंद्र कुमार सिंह कुशवाहा को विशेष सचिव रेशम विभाग, अश्विनी पाण्डेय को अयोध्या विकास प्राधिकरण से जिलाधिकारी श्रावस्ती, अजय कुमार द्विवेदी को रामपुर का जिलाधिकारी बनाया गया है। इससे पहले रामपुर के डीएम जोगिंदर सिंह को विशेष सचिव नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग, अनुराज जैन को मुख्य विकास अधिकारी महाराजगंज से उपाध्यक्ष अयोध्या विकास प्राधिकरण, गुलाब चंद को अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) मुरादाबाद से मुख्य विकास अधिकारी महाराजगंज, अमेठी जिले के मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल को मुख्य कार्यपालक अधिकारी ब्रज तीर्थ विकास परिषद और सचिन कुमार सिंह को सयुंक्त निदेशक मंडी परिषद लखनऊ से हटाकर अमेठी जिले का नया मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है।

यह भी पढ़ें: Lucknow Crime: पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: Road accident: ट्रक की चपेट में आने से लखीमपुर निवासी की मौत, चालक फरार

Advertisment

यह भी पढ़ें: सीतापुर में पुलिस मुठभेड़: 25 हजार का इनामी लुटेरा गोली लगने के बाद दबोचा गया

Lucknow news
Advertisment
Advertisment