/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/28/road-accident-2025-10-28-13-07-25.jpg)
बीकेटी में दर्दनाक सड़क हादसा
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी थाना बख्शी का तालाब (बीकेटी) क्षेत्र में सोमवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में लखीमपुर खीरी के एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक अपनी पत्नी व परिजनों के साथ आयशर ट्रक से मुंबई जा रहा था। रैथा अंडरपास के पास वाशरूम के लिए उतरने पर वह उसी ट्रक की चपेट में आ गया।घटना के बाद परिजनों ने घायल को इलाज के लिए सौ सैय्या हॉस्पिटल बीकेटी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मुंबई आजीविका के उद्देश्य से जा रहा था
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान रामू (45 वर्ष) पुत्र जगन्नाथ, निवासी ग्राम मटेही, थाना शारदानगर, जनपद लखीमपुर खीरी के रूप में हुई है। बताया गया कि रामू अपनी पत्नी रामरती और अन्य पारिवारिक सदस्यों के साथ मुंबई आजीविका के उद्देश्य से जा रहा था। रात करीब 10:25 बजे, बीकेटी थाना क्षेत्र के रैथा अंडरपास के पास वह ट्रक से नीचे उतरा था। इसी दौरान वाहन अचानक आगे बढ़ा और वह ट्रक की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर हुआ फरार
सूचना मिलते ही थाना बीकेटी पुलिस तत्काल सौ सैय्या हॉस्पिटल पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।थाना प्रभारी बीकेटी के अनुसार, घटना के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया। पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि वाहन और चालक की पहचान की जा सके।फिलहाल पुलिस ने आवश्यक वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है और शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें : Lucknow Crime:कारोबारी ईशान गर्ग की खुदकुशी ने खड़े किए कई सवाल, कर्ज, अवसाद व अकेलेपन ने ली एक और जान
यह भी पढ़े : मंत्री बेबी रानी मौर्य हादसा: पीआरओ ने ठेकेदार और ट्रक चालक पर कराया मुकदमा दर्ज
यह भी पढ़ें: UP Politics : अखिलेश बोले, भाजपा राजनीतिक गैंग, इसका एजेंडा समाज में नफरत फैलाना
यह भी पढ़ें: छठ पर्व पर उत्तर प्रदेश पुलिस अलर्ट, 22 जिलों में कड़े सुरक्षा इंतजाम
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us