Advertisment

Crime News: 50,000 के इनामी अभियुक्त शेखर मौर्या हत्याकांड का खुलासा, एसटीएफ ने 4 आरोपी दबोचे

शाहजहाँपुर में हत्या के मुकदमे में वांछित 50,000 के इनामी अभियुक्त शेखर मौर्या उर्फ अभिषेक मौर्या की हत्या का पर्दाफाश हो गया है। एसटीएफ उत्तर प्रदेश ने चार आरोपियों – कुलदीप दुबे, अभय कुशवाहा, युवराज कुशवाहा और अजीत मौर्या को कानपुर से गिरफ्तार किया।

author-image
Shishir Patel
Photo

शेखर हत्याकांड का खुलासा

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । एसटीएफ उत्तर प्रदेश ने जनपद शाहजहाँपुर के थाना सदर बाजार क्षेत्र में दर्ज हत्या के मुकदमे में वांछित 50,000 के इनामी अभियुक्त शेखर मौर्या उर्फ अभिषेक मौर्या की हत्या का सफल अनावरण करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी कानपुर कमिश्नरेट के कल्याणपुर क्षेत्र स्थित गंगा इन्क्लेव के पास की गई। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम कुलदीप दुबे पुत्र राजेन्द्र प्रसाद दुबे, निवासी सुलतानपुर (वर्तमान पता – केशवपुरा, कानपुर नगर), अभय कुशवाहा पुत्र धर्मसिंह कुशवाहा, निवासी रावतपुर, कानपुर नगर, अजीत मौर्या पुत्र स्व. रामकिशोर, निवासी शाहजहाँपुर, युवराज उर्फ अंकुश कुशवाहा पुत्र धर्मसिंह कुशवाहा, निवासी रावतपुर, कानपुर नगर है। 

जांच के दौरान यह हआ खुलासा 

जांच में खुलासा हुआ कि दिसंबर 2024 में फरार अभियुक्त शेखर मौर्या को उसके रिश्तेदारों और सहयोगियों ने आर्थिक लेन-देन व आपसी विवाद के चलते कुलदीप दुबे के घर बुलाया था। कुलदीप ने उससे मुकदमे की पैरवी के लिए 10 लाख की मांग की थी। रकम जुटाने के बाद भी विवाद गहराता गया और एक महिला से जुड़े विवाद को लेकर कुलदीप दुबे ने शेखर की हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को पनकी नहर में फेंक दिया गया और मृतक की पत्नी शालू से लगातार टेलीग्राम आईडी के जरिए बातचीत कर यह आभास कराया गया कि शेखर जिंदा है। बाद में सोशल मीडिया पर अज्ञात शव की तस्वीर देखकर मृतक की पत्नी ने टैटू के आधार पर पहचान की और मुकदमा दर्ज कराया।

मृतक के परिजन भी साजिश में शामिल थे 

पुलिस की पड़ताल में खुलासा हुआ कि मृतक के परिजन भी साजिश में शामिल थे और हत्या के बाद उसकी संपत्ति पर कब्जा जमाने की कोशिश की गई। एसटीएफ ने आरोपियों को दबोचकर थाना अरमापुर, कानपुर नगर में दर्ज मुकदमे में दाखिल किया है।

यह भी पढ़ें: UP News: अखिलेश का तंज, भाजपा के कहने पर वोटर लिस्‍ट में घपला किया, लो अब झेलो FIR

Advertisment

यह भी पढ़ें: UP पुलिस भर्ती बोर्ड ने अभ्यर्थियों की शंकाओं का किया समाधान, वेबसाइट पर उपलब्ध कराए अहम निर्देश

यह भी पढ़ें: Crime News: विधायक पूजा पाल पर अभद्र टिप्पणी करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Crime Lucknow
Advertisment
Advertisment