Advertisment

UP पुलिस भर्ती बोर्ड ने अभ्यर्थियों की शंकाओं का किया समाधान, वेबसाइट पर उपलब्ध कराए अहम निर्देश

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने SI एवं समकक्ष पदों की भर्ती 2025 को लेकर अभ्यर्थियों की शंकाओं का समाधान जारी किया है। ऑनलाइन आवेदन से जुड़ी सभी जानकारी अब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।

author-image
Shishir Patel
UP Police SI Recruitment 2025

फाइल फोटो।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने उप निरीक्षक नागरिक पुलिस (SI) एवं समकक्ष पदों की सीधी भर्ती 2025 के अंतर्गत आवेदन कर रहे अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना जारी की है। बोर्ड ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया से संबंधित कई अभ्यर्थियों की शंकाओं का समाधान अब भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि अभ्यर्थी आवेदन से जुड़ी शंकाओं का समाधान पढ़कर भविष्य में होने वाली गलतियों से बच सकते हैं।

आवेदन प्रक्रिया से सम्बंधित प्रमुख निर्देश

10वीं–12वीं अंकतालिका और प्रमाण पत्र

यदि अंकपत्र और प्रमाण पत्र अलग–अलग हैं, तो दोनों अपलोड करना अनिवार्य है।

यदि अंकतालिका और प्रमाण पत्र एक ही अभिलेख में हैं, तो आवेदन पत्र में दोनों पृष्ठ एक ही फाइल के रूप में अपलोड किए जाएं।

स्नातक उपाधि (Graduation Degree)

स्नातक की अंकतालिका अनिवार्य है।

यदि डिग्री उपलब्ध नहीं है, तो प्रोविजनल डिग्री प्रस्तुत करनी होगी।

शारीरिक परीक्षा के समय मूल उपाधि प्रस्तुत करना आवश्यक है।

महिला अभ्यर्थियों के लिए आरक्षण प्रमाण पत्र

महिला अभ्यर्थियों की जाति का निर्धारण पिता के प्रमाण पत्र से होगा।

अभ्यर्थियों को पिता पत्र से जारी जाति प्रमाण पत्र ही अपलोड करना सुनिश्चित करना होगा।

सभी वर्गों के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में 3 वर्ष की विशेष छूट दी

Advertisment

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने राज्य पुलिस बल में बड़े पैमाने पर सीधी भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके तहत उपनिरीक्षक (नागरिक पुलिस), प्लाटून कमांडर (पीएसी), प्लाटून कमांडर (विशेष सुरक्षा बल) और महिला प्लाटून कमांडर (पीएसी की महिला वाहिनी) के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो चुकी है।भर्ती बोर्ड के अनुसार, आवेदन शुल्क जमा करने और आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 सितंबर 2025 निर्धारित की गई है, जबकि शुल्क समायोजन की अंतिम तिथि 13 सितंबर 2025 है। सभी वर्गों के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में 3 वर्ष की विशेष छूट दी जाएगी, हालांकि यह अपवाद स्वरूप ही लागू होगी।

रिक्त पदों का विवरण

उपनिरीक्षक (नागरिक पुलिस) – 4242 पद

प्लाटून कमांडर (पीएसी) – 135 पद

प्लाटून कमांडर (विशेष सुरक्षा बल) – 60 पद

महिला प्लाटून कमांडर (पीएसी महिला वाहिनी – बदायूं, लखनऊ, गोरखपुर) – 106 पद

आवेदन करने के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) कराना अनिवार्य

कुल मिलाकर 4543 पदों पर भर्ती की जाएगी। आवेदन करने के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) कराना अनिवार्य है, जिसकी प्रक्रिया 31 जुलाई से शुरू हो चुकी है। अब तक 3.50 लाख से अधिक अभ्यर्थी OTR करा चुके हैं।

परीक्षा प्रक्रिया और मानक

सीधी भर्ती में चयन के लिए चार प्रमुख चरण निर्धारित हैं।

लिखित परीक्षा

अभिलेख संवीक्षा (डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन)

शारीरिक मानक परीक्षण (PST)

शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)

परीक्षा के सभी चरणों में बायोमैट्रिक सत्यापन किया जाएगा

Advertisment

परीक्षा के सभी चरणों में बायोमैट्रिक सत्यापन किया जाएगा, जिसमें अभ्यर्थियों की फोटो, फिंगरप्रिंट और आईरिस स्कैन शामिल होंगे। साथ ही आधार आधारित केवाईसी भी की जाएगी। आवेदन पत्र में अभ्यर्थियों की फोटो लाइव कैमरे से ली जाएगी, ताकि पहचान में कोई गड़बड़ी न हो।

कड़े नियम और चेतावनी

भर्ती बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान स्टेरॉयड, उत्तेजक दवाएं या किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थ का सेवन अनुचित आचरण माना जाएगा। यदि मेडिकल जांच में इसकी पुष्टि होती है, तो संबंधित अभ्यर्थी का आवेदन तत्काल निरस्त कर दिया जाएगा और विधिक कार्रवाई भी की जाएगी।अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया, योग्यता, परीक्षा पैटर्न और अन्य नियमों की विस्तृत जानकारी भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Crime News: हाथरस में 25 करोड़ के छात्रवृत्ति घोटाले के आरोपी प्रधानाचार्य को ईओडब्लू की टीम ने किया गिरफ्तार

Advertisment

यह भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस पर उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक ने किया ध्वजारोहण, उत्कृष्ट सेवाओं पर कर्मियों को किया सम्मानित

यह भी पढ़ें: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर लखनऊ में ट्रैफिक डायवर्जन, 16 अगस्त को रिजर्व पुलिस लाइन्स परिसर में होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम

news Lucknow
Advertisment
Advertisment