Advertisment

Lucknow Crime: लखनऊ में पुलिस भर्ती परीक्षा में 60 फीसदी अभ्यर्थी रहे गैरहाजिर

लखनऊ में यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के पहले दिन 47 केंद्रों पर 20,036 अभ्यर्थियों में से केवल 8,055 ही परीक्षा में शामिल हुए। करीब 60% परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। परीक्षा के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, बायोमैट्रिक जांच और सीसीटीवी निगरानी की गई।

author-image
Shishir Patel
Photo

सीसीटीवी से परीक्षा की निगरानी करते डीएम, ज्वाइंट सीपी

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के पहले चरण में अभ्यर्थियों की अनुपस्थिति ने अधिकारियों को चौंका दिया। राजधानी लखनऊ के 47 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित परीक्षा में कुल 20,036 अभ्यर्थियों को शामिल होना था, लेकिन केवल 8,055 ही परीक्षा देने पहुंचे। इस तरह लगभग 60 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।

हेयर पिन जैसी वस्तुएं परीक्षा केंद्र में ले जाने की अनुमति नहीं दी गई

रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित इस परीक्षा में शामिल होने के लिए परीक्षार्थी सुबह 8 बजे से ही केंद्रों के बाहर पहुंच गए थे। प्रवेश के दौरान सख्त जांच की गई  ।अभ्यर्थियों की बायोमैट्रिक पहचान की पुष्टि हुई और जूते, कलावा, हेयर पिन जैसी वस्तुएं परीक्षा केंद्र में ले जाने की अनुमति नहीं दी गई।

कई परीक्षा केंद्रों का जिलाधिकारी व ज्वाइंट सीपी ने किया निरीक्षण 

परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की गई। स्टैटिक मजिस्ट्रेट, सहायक पुलिस आयुक्त, एसटीएफ और एलआईयू की टीमें भी मौके पर मुस्तैद रहीं। जिलाधिकारी विशाखा जी और ज्वाइंट सीपी बबलू कुमार ने कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।यह परीक्षा पुलिस विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए, पुलिस उपनिरीक्षक (गोपनीय), सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) और सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) जैसे पदों के लिए आयोजित की जा रही है। दूसरे दिन की परीक्षा रविवार को संपन्न हुई।

यह भी पढ़ें: Lucknow Crime: नाका थाना क्षेत्र में युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पुलिस जांच में जुटी

Advertisment

यह भी पढ़ें: आतंकवादी और बम की सूचना पर अलीगढ़ स्टेशन पर रोकी गई विक्रमशिला ट्रेन

यह भी पढ़ें: Crime News: गोमतीनगर की ज्वेलरी कंपनी में करोड़ों की चोरी का खुलासा, महिला कर्मचारी और पति पर आरोप

Lucknow news
Advertisment
Advertisment