Advertisment

यूपी में 67.50 लाख बुजुर्गों को मिलेगी वृद्धावस्था पेंशन, दोगुना हुए लाभार्थी

यूपी सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष में प्रदेश के 67.50 लाख पात्र बुजुर्गों तक पेंशन की राशि पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। 2025-26 में पेंशनरों का लक्ष्य 61 लाख निर्धारित किया था। जिसे पहले ही वित्तीय वर्ष में प्राप्त कर आगे का नया लक्ष्य तय किया है। 

author-image
Deepak Yadav
old age pension up

यूपी में 67.50 लाख बुजुर्गों को मिलेगी वृद्धावस्था पेंशन Photograph: (google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। यूपी सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष में प्रदेश के 67.50 लाख पात्र बुजुर्गों तक पेंशन की राशि पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इससे पहले बीते वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में ही सरकार ने अपने लक्ष्य के अनुरूप 56 लाख गरीब बुजुर्गों के खाते में 1000 रुपये प्रतिमाह की दर से पेंशन की राशि देकर उनका आर्थिक सहायता कर चुकी है। सरकार ने समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित वर्ष 2025-26 में वृद्धावस्था पेंशन योजना में पेंशनरों का लक्ष्य 61 लाख निर्धारित किया था। जिसे पहले ही वित्तीय वर्ष में प्राप्त कर आगे का नया लक्ष्य तय किया है। 

एसएनए प्रणाली से पेंशन प्रक्रिया हुई पारदर्शी

सरकार ने सिंगल नोडल एकाउंट (एसएनए) प्रणाली ने पेंशन की प्रक्रिया को डिजिटल और पारदर्शी बनाया है। इससे पेंशन सीधे आधार से लिंग बैंक खातों में जाती है। इससे सरकारी धन का सदुपयोग नहीं होता। एसएनए प्रणाली का इस्तेमाल न केवल वितरण को तेज करता है, बल्कि ऑडिट और ट्रैकिंग को आसान बनाता है। इससे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगता है और हर पैसे का हिसाब रखा जाता है।

लक्ष्य से अधिक पात्र मिले तो भी योजना में शामिल

वृद्धावस्था पेंशन योजना योजना के तहत 60 वर्ष से अधिक उम्र के आर्थिक रूप से कमजोर वृद्धजनों को प्रतिमाह एक हजार रुपये पेंशन मिलती है। जिससे उनके जीवन के अंतिम वर्षों में वित्तीय परेशानियां कम होती हैं। सरकार ने इस योजना को शुरू से ही प्राथमिकता दी है। 2017 में जब योजना का विस्तार शुरू हुआ, तब लाभार्थियों की संख्या 37.47 लाख थी, जो आज 67.50 लाख के लक्ष्य तक पहुंच गई है। यह वृद्धि सरकार की सक्रियता का नतीजा है, जहां विकासखंड और ग्राम पंचायत स्तर पर पात्र बुजुर्गों को चिह्नित किया गया। मुख्यमंत्री के निर्देश पर यदि तय लक्ष्य से अधिक पात्र मिलते हैं, तो उन्हें भी योजना में शामिल किया जाता है। 

इस वर्ष की पहली तिमाही में ही लक्ष्य पूरा

इस योजना के तहत पिछले कुछ वर्षों में लाभार्थियों की संख्या में लगातार वृद्धि देखी गई है। वर्ष 2018-19 में 40,71,580 वृद्धजनों को इस योजना का लाभ मिला, जिसमें ₹187913.10 लाख की धनराशि खर्च की गई। 2019-20 में यह संख्या बढ़कर 47,99,480 हो गई और ₹269774.45 लाख का व्यय हुआ। 2020-21 में 51,24,155 लाभार्थियों को ₹369449.13 लाख की पेंशन मिली। 2021-22 में 51,92,779 वृद्धजनों को ₹427790.56 लाख की पेंशन दी गई। 2022-23 में यह संख्या 54,97,237 तक पहुंच गई, और इस पर कुल ₹608374.50 लाख खर्च हुए। 2023-24 में 55,68,590 वृद्धजनों को इस योजना का लाभ मिला है और इस पर कुल ₹646434.06 लाख की धनराशि खर्च हो चुकी है। वहीं वर्ष 2024-25 में 55,99,997 लाख लाभार्थियों को पेंशन का लाभ मिला। इस वर्ष की पहली तिमाही में ही लक्ष्य प्राप्ति से साफ है कि योगी सरकार बुजुर्गों के आत्मसम्मान और आर्थिक सुरक्षा को प्राथमिकता दे रही है। 

पारदर्शी प्रक्रिया के तहत पात्र बुजुर्गों को मिल रहा लाभ

Advertisment

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया ने योजना को और सुलभ बनाया है। https://sspy-up.gov.in वेबसाइट पर कोई भी पात्र व्यक्ति आवेदन कर सकता है, जहां ग्रामीण क्षेत्रों में खंड विकास अधिकारी और शहरी क्षेत्रों में उप जिलाधिकारी आवेदन की पुष्टि करते हैं। शहरी क्षेत्रों में वार्षिक आय सीमा 56,460 रुपये और ग्रामीण में 46,080 रुपये है। यह योजना गरीब बुजुर्गों के लिए वरदान साबित हो रही है।

यह भी पढ़ें- फतेहपुर घटना पर अखिलेश के बयान पर ब्रजेश पाठक का पलटवार : बोले- दंगामुक्त प्रदेश सपा को नहीं हो रहा बर्दाश्त

UP Vidhan Sabha : जल संकट से शुरु हुई बहस बीवी की कसम तक पहुंची, योगी के मंत्री और सपा MLA में गहमागहमी

Advertisment

यह भी पढ़ें- सपा का सदन में बड़ा आरोप : 4 साल में 88 लाख बच्चों ने छोड़ा सरकारी स्कूल, एक शिक्षक पर 70 बच्चों का भार

pension | old age pension

pension
Advertisment
Advertisment