Advertisment

69000 शिक्षक भर्ती : आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों ने घेरा केशव मौर्य का आवास, पुलिस से तीखी झड़प

अभ्यर्थियों ने सुबह पैदल मार्च करते हुए उपमुख्यमंत्री के आवास के बाहर पहुंचे। नारेबाजी करते हुए जल्द नियुक्ति देने की मांग की। इस दौरान उनकी पुलिस ने तीखी नोकझोंक हुई।

author-image
Deepak Yadav
69000 teacher recruitment

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के आवास के बाहर प्रदर्शन करते अभ्यर्थी Photograph: (google)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में एक बार फिर 69000 सहायक शिक्षक भर्ती में शामिल आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों ने रविवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के आवास का घेराव किया। सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई न होने से नाराज अभ्यर्थी धरने पर बैठे गए और जोरदार नारेबाजी की। अभ्यर्थियों ने कहा कि चयन प्रकिया पूरी होने के बाद भी अभी तक नियुक्ति नहीं दी गई। पुलिस ने सभी को बस से धरना स्थल इको गार्डेन भेज दिया।

पैरवी में हीलाहवाली कर रही सरकार

अभ्यर्थियों ने सुबह पैदल मार्च करते हुए उपमुख्यमंत्री के आवास के बाहर पहुंचे। नारेबाजी करते हुए जल्द नियुक्ति देने की मांग की। इस दौरान उनकी पुलिस ने तीखी नोकझोंक हुई। अभ्यर्थियों ने कहा कि 13 अगस्त 2024 को उनके पक्ष में आए हाई कोर्ट के फैसले पर सरकार ने अमल नहीं किया। जिससे यह मामला अब सुप्रीम कोर्ट में चला गया। सरकार वहां भी पैरवी में हीलाहवाली कर रही है। उन्होंने कहा कि जब तक हमें न्याय नहीं मिल जाता, संघर्ष जारी रहेगा।

मंगलवार को भी किया था प्रदर्शन

इससे पहले अ​भ्यर्थियों ने मंगलवार को केशव प्रसाद मौर्य के आवास का घेराव करना चाहा, लेकिन पुलिस ने वहां पहुंचने से पहले ही अभ्यर्थियों को रोक लिया। उन्हें बस में बैठा कर इको गार्डन भेज दिया। इससे पूर्व सोमवार को अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा मंत्री के आवास घेराव किया था।

यह भी पढ़ें- खाद की किल्लत के विरोध में AAP कार्यकर्ता सड़क पर उतरे, इरम रिजवीं बोलीं- योगी सरकार किसान विरोधी

Advertisment

यह भी पढ़ें- डालीगंज तिराहे पर बनेगी रोटरी, ऑटो-टेम्पो के लिए निर्धारित होगा स्टॉपेज

यह भी पढ़ें- डालीगंज तिराहे पर बनेगी रोटरी, ऑटो-टेम्पो के लिए निर्धारित होगा स्टॉपेज

Advertisment
Advertisment