Advertisment

Lucknow News : डालीगंज तिराहे पर बनेगी रोटरी, ऑटो-टेम्पो के लिए निर्धारित होगा स्टॉपेज

डालीगंज तिराहे पर ट्रैफिक जाम की समस्या से जल्द ही छुटकारा मिलेगा। इसके लिए तिराहे की री-मॉडलिंग का कार्य किया जा रहा है। इसके तहत तिराहे पर रोटरी का निर्माण किया जाएगा।

author-image
Deepak Yadav
lucknow development authority

एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार हेरिटेज जोन का निरीक्षण करते Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
  • लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने किया हेरिटेज जोन का निरीक्षण 
  • चौराहों की री-मॉडलिंग व सड़क चौड़ीकरण के कार्य में तेजी लाने के दिये निर्देश 
  • म्यूजियम ब्लॉक में कार्य की धीमी प्रगति पर ठेकेदारों पर 5-5 लाख रूपये का जुर्माना 

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। डालीगंज तिराहे पर ट्रैफिक जाम की समस्या से जल्द ही छुटकारा मिलेगा। इसके लिए तिराहे की री-मॉडलिंग का कार्य किया जा रहा है। इसके तहत तिराहे पर रोटरी का निर्माण किया जाएगा। ऑटो-टेम्पो के लिए स्टॉपेज निर्धारित होगा और सिटी स्टेशन की ओर मुड़ने वाला कट बंद किया जाएगा। लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने शनिवार को हेरिटेज जोन का निरीक्षण करके चौराहों की री-मॉडलिंग व सड़क चौड़ीकरण के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। 

PK

87 लाख रुपये से तिराहे की री-मॉडलिंग 

उपाध्यक्ष ने बताया कि डालीगंज तिराहे से रोजाना एक से डेढ़ लाख वाहन गुजरते हैं, जिससे यहां ट्रैफिक का काफी लोड रहता है। खासतौर से पीक आवर्स में यह समस्या बढ़ जाती है, जिससे ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न होती है। इसे ध्यान में रखते हुए डालीगंज तिराहा का सर्वे कराया गया था। सर्वे में दिये गये सुझावों के आधार पर लगभग 87 लाख रुपये की लागत से तिराहे की री-मॉडलिंग का कार्य कराया जा रहा है। यहां बेतरतीब ढंग से खड़े होने वाले ऑटो-टेम्पो और ई-रिक्शा की वजह से भी ट्रैफिक बाधित होता है। इसलिए सवारी वाहनों के स्टॉपेज के लिए भी स्थान निर्धारित किया जाएगा। इसके अलावा केके हॉस्पिटल, सिटी स्टेशन की ओर मुड़ने वाला कट बंद किया जाएगा और उधर जाने वाले वाहन रिवर बैंक कालोनी की ओर से मुड़ कर जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि डालीगंज तिराहे पर प्रस्तावित एलीवेटेड ग्रीन कॉरिडोर बनने से यहां ट्रैफिक की समस्या पूरी तरह खत्म हो जाएगी।

PK02

म्यूजियम चौराहा भी होगा री-डिजाइन 

उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि इसी तरह टीले वाली मस्जिद के पास स्थित सेंट्रल आईलैंड की परिधि को छोटा करके सड़क की चौड़ाई बढ़ायी जाएगी। वहीं, म्यूजियम, कूड़ियाघाट चौराहे पर रोटरी की परिधि कम है, जिससे बस आदि बड़े वाहनों को टर्न करने में दिक्कत होती है। ऐसे में यहां रोटरी का आकार बढ़ाया जाएगा और इंडियन रोड कांग्रेस के मानकों के अनुरूप साइनेज, टेबल टॉप व रोड मार्किंग समेत रोड सेफ्टी व सौंदर्यीकरण के अन्य कार्य कराये जाएंगे। इस क्रम में उपाध्यक्ष ने नजूल भूमि पर बने गांधी भवन का भी निरीक्षण किया, जहां उन्होंने म्यूजियम को अपग्रेड करने का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये। 

Advertisment

PK5

कार्यदायी संस्था पर 5-5 लाख का जुर्माना 

उपाध्यक्ष ने हुसैनाबाद में निर्मित किये जा रहे म्यूजियम ब्लॉक का भी निरीक्षण किया। यहां कार्य की प्रगति धीमी मिलने पर उपाध्यक्ष ने कड़ी नाराजगी जताते हुए सम्बंधित अधिकारियों से जवाब तलब किया है। इसी के साथ कार्यदायी संस्थाओं मेसर्स बाबे इन्फ्राटेक प्रालि व मेसर्स इनोवेटिव व्यू पर 5-5 लाख रूपये का जुर्माना लगाया है। इसके अलावा रेजीडेंसी व नींबू पार्क के पास किये जा रहे सड़क चौड़ीकरण के कार्य में तेजी लाने के निर्देश हैं। इस मौके पर मुख्य अभियंता नवनीत शर्मा, अधीक्षण अभियंता संजीव कुमार गुप्ता, अधिशासी अभियंता मनोज सागर एवं नीरज कुमार समेत अन्य अधिकारी व अभियंता उपस्थित रहे।

PK4

यह भी पढ़ें- बिजली निजीकरण में नया ट्विस्ट : सलाहकार कंपनी की खुली पोल, भुगतान फंसा

यह भी पढ़ें- रिफा-ए-क्लब का होगा कायाकल्प, अवैध कब्जा हटाएगा एलडीए

यह भी पढ़ें- खाद की किल्लत के विरोध में AAP कार्यकर्ता सड़क पर उतरे, इरम रिजवीं बोलीं- योगी सरकार किसान विरोधी

Advertisment

यह भी पढ़ें- विधायक पल्लवी पटेल का महिलाओं संग विधानभवन कूच, पुलिस ने हिरासत में लिया

LDA
Advertisment
Advertisment