Advertisment

Crime News : हत्या की नीयत से की गई फायरिंग के दो मुख्य आरोपी गिरफ्तार, अवैध असलहा व वाहन बरामद

संयुक्त पुलिस कार्रवाई से हत्या के प्रयास के मुख्य दो आरोपियों की गिरफ्तारी से मामले में बड़ी सफलता मिली है। अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों से और पूछताछ के बाद घटना से जुड़ी और कड़ियाँ सामने आ सकती हैं।

author-image
Shishir Patel
Photo

फायरिंग करने वाले दो गिरफ्तार।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । राजधानी के थाना गाजीपुर पुलिस, स्वाट/सर्विलांस टीम अपराध शाखा लखनऊ व क्राइम टीम पूर्वी जोन की संयुक्त टीम ने हत्या के प्रयास के एक मामले में दो वांछित आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है । दोनों आरोपियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला किया था। पुलिस ने घटना के 24 घंटे के भीतर मुख्य आरोपियों को दबोच लिया।

रविवार को दौड़ा कर असलम को मारी थी गोली 

रविवार को वादी असलम पुत्र जुबैर, निवासी ग्राम लोहराहार बहरौली, थाना कुर्सी, जनपद बाराबंकी ने थाना गाजीपुर पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि कुछ विपक्षियों ने उनके भाई मुरसलीन पर ललकार कर जान से मारने की नीयत से 3-4 राउंड फायर किए, जिससे मुरसलीन गंभीर रूप से घायल हो गया। हमलावरों ने हवाई फायरिंग भी की, जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई। इस घटना के संबंध में थाना गाजीपुर पर मुकदमा दर्ज कर 7 नामजद व 5-6 अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध कार्रवाई प्रारंभ की गई।

पुलिस ने इन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार 

संयुक्त पुलिस टीम ने आज कल्याण अपार्टमेंट के पास से दो मुख्य आरोपी अरशल गाजी पुत्र नसरुद्दीन (निवासी 7/562 विकासनगर, थाना विकासनगर, उम्र 27 वर्ष), फैज अली रिजवी पुत्र शाकिर अली (निवासी 638/30-31 शिवपुरी कॉलोनी, फरीदीनगर, थाना इंदिरानगर, उम्र 27 वर्ष) गिरफ्तार किया है। घटना में प्रयुक्त काले रंग की महिन्द्रा स्कॉर्पियो (UP32 NT 8620) भी बरामद किया है। अरशल गाजी के कब्जे से एक देशी पिस्टल .32 बोर व एक जिंदा कारतूस .32 बोर बरामद किया है।

अभियुक्तों से पूछताछ में किया यह खुलासा

पूछताछ में अरशल गाजी ने बताया कि घायल मुरसलीन उसका चचेरा साला है, जिसके साथ पारिवारिक विवाद के चलते यह हमला किया गया। योजना के तहत अरशल ने पिस्टल से चार राउंड फायर किए। भीड़ जमा होने पर सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। वारदात में फरमान, नदीम, समृद्धि, अनिमेष सहित अन्य साथी भी शामिल थे। नंबर प्लेट घटना से पहले हटाकर गाड़ी में छुपा दी गई थी। अरशल गाजी पर थाना गुडम्बा में मुकदमा दर्ज है।

फैज अली रिजवी पर कुल 8 गंभीर मुकदमे 

Advertisment

फैज अली रिजवी पर कुल 8 गंभीर मुकदमे जिनमें हत्या प्रयास, गैंगस्टर, एससी/एसटी एक्ट, धोखाधड़ी व अन्य संगीन धाराएं शामिल हैं। अधिकांश मामले थाना इंदिरानगर, लखनऊ में दर्ज हैं।घायल मुरसलीन उर्फ मुस्लिम पर दो मुकदमे (थाना चिनहट व विभूतिखण्ड) जिनमें मारपीट, हत्या प्रयास, बलवा जैसी गंभीर धाराएं शामिल हैं।

Crime News: महिला से चेन लूट का हुआ खुलासा, एक शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

Crime News: महिला कल्याण महानिदेशालय को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप, खाली कराया गया कार्यालय

UP News : वाह क्‍या तकनीक है! मलिहाबादी आम सुरक्षित भी और स्‍वाद भी बढ़ गया

Lucknow Hindi news Crime
Advertisment
Advertisment