/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/31/cyber-fraud-2025-08-31-10-09-44.jpg)
फाइल फोटो।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी में साइबर जालसाजों ने पुलिस विभाग के हेड कांस्टेबल को शिकार बना लिया। ठगों ने उन्हें व्हाट्सएप कॉल कर फ्लिपकार्ट कस्टमर केयर प्रतिनिधि बनकर बात की और एपीके फाइल डाउनलोड कराने के बाद उनके बैंक खाते से 94 हजार रुपये उड़ा दिए।रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात और फिलहाल विधान भवन सुरक्षा ड्यूटी पर लगे हेड कांस्टेबल संत ज्ञानेंद्र सिंह ने 20 अगस्त को फ्लिपकार्ट से एक नेकबैंड ऑर्डर किया था। करीब 1700 रुपये का भुगतान करने के बाद जब पार्सल मिला तो प्रोडक्ट खराब निकला।
रिफंड देने के बहाने एक एपीके फाइल भेज दी
26 अगस्त को उन्होंने सोशल मीडिया से फ्लिपकार्ट कस्टमर केयर का नंबर निकालने की कोशिश की। उसी दौरान उनके मोबाइल पर व्हाट्सएप कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को कंपनी का प्रतिनिधि बताया और रिफंड देने के बहाने एक एपीके फाइल भेज दी। जैसे ही कांस्टेबल ने फाइल इंस्टॉल की, ठग ने उनसे खाते से जुड़ी जानकारी और एटीएम पिन डलवाया। इसके बाद खाते से लगातार ट्रांजेक्शन होने लगे और कुल 94 हजार रुपये निकल गए।मामले की शिकायत पर हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। इंस्पेक्टर विक्रम सिंह के अनुसार, पीड़ित के बयान के आधार पर ठग के मोबाइल नंबर और ट्रांजेक्शन डिटेल की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें- नटकुर में 15 दिनों से लटक रही एबीसी लाइन, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा