Advertisment

Electricity : नटकुर में 15 दिनों से लटक रही एबीसी लाइन, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

Electricity : बिजनौर के नटकुर गांव में बीडीसी के घर के पास 15 दिनों से एबीसी लाइन लोगों के कंधों तक लटक रही है। इससे वहां आवागमन बाधित हो गया है।

author-image
Deepak Yadav
ABC line bent into the ground

नटकुर में 15 दिनों से लटक रही एबीसी लाइन Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में बिजली विभाग की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है। नटकुर क्षेत्र में पिछले 15 दिनों से बिजली से खंभे से लटक रही एबीसी लाइन हादसे को दावत दे रही है। स्थानीय लोगों की शिकायत के बावजूद विभाग से अभी तक कोई भी यहां झांकने तक नहीं आया। लोगों का कहना है कि झुकी हुई लाइन से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। 

नटकुर गांव में 250 घर

बिजनौर के नटकुर गांव में करीब 250 घर और लगभग 1500 आबादी है। गांव में बीडीसी रामकुमार के घर के पास एबीसी लाइन जमीन में झुकी हुई है। इस जगह पर स्ट्रीट लाइट भी नहीं लगी है। जिससे रात में हादसे का खतरा बना रहता है। स्थानीय लोगों ने कई बार उपकेन्द्र पर शिकायत की, लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है। 

आवागमन बाधित, हादसे को दावत

स्थानीय निवासी मुकेश रावत ने 'यंग भारत न्यूज' को बताया कि शारदा नगर विस्तार उपकेंद्र के अंतर्गत चन्द्रावल फीडर के मुख्य मार्ग पर एबसीसी लाइन का केबल 15 दिनों से लटका हुआ है।  जेई से शिकायत के बाद भी इसे ठीक नहीं किया गया। इससे आवागमन बाधित होने के साथ दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। वहीं, जेई का कहना है कि कर्मचारियों को मौके पर भेज गया है। आज लाइन को ठीक करा दिया जाएगा।  

यह भी पढ़ें- मध्यांचल निदेशक वाणिज्य का कार्यकाल​ फिर बढ़ा, बिल नहीं देने पर पांच बिलिंग एजेंसियों को चेतावनी

Advertisment

यह भी पढ़ें- बिजली कंपनियों ने AIDA को सदस्या शुल्क व चंदे में दिए 1.30 करोड़, नियामक आयोग पहुंचा मामला
यह भी पढ़ें: Crime News : बंद घर से दो सगे भाइयों के शव मिलने से सनसनी, अंदर भरा मिला कूड़ा और दुर्गंध, कुत्ते भी बंद मिले

electricity
Advertisment
Advertisment