/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/14/publish-2025-08-14-16-51-23.jpg)
इन पुलिस अधिकारियों को किया जाएगा सम्मानित।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश पुलिस के उत्कृष्ट कार्यों और बहादुरी को राष्ट्रीय स्तर पर सराहा जाएगा। इस बार प्रदेश के 17 पुलिसकर्मियों को उनके साहसिक एवं वीरतापूर्ण कार्यों के लिए राष्ट्रपति वीरता पदक से सम्मानित किया जाएगा। इनमें वे पुलिसकर्मी शामिल हैं जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना जनता की सुरक्षा और अपराधियों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की।
72 पुलिसकर्मियों को सराहनीय सेवा पदक से नवाजा जाएगा
इसके अलावा, छह पुलिसकर्मियों को उत्कृष्ट सेवा पदक प्रदान किया जाएगा। यह सम्मान उन अधिकारियों और कर्मियों को दिया जाता है जिन्होंने लंबे समय तक अनुकरणीय, निष्ठापूर्ण और प्रभावी सेवा दी है। साथ ही, 72 पुलिसकर्मियों को सराहनीय सेवा पदक से नवाजा जाएगा। यह पुरस्कार उन पुलिसकर्मियों के लिए है जिन्होंने अपने कार्यक्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/14/img-20250814-wa0026-2025-08-14-16-57-30.jpg)
इन सम्मानों से न केवल पुरस्कार प्राप्त करने वाले कर्मियों का मनोबल बढ़ेगा
प्रदेश पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि इन सम्मानों से न केवल पुरस्कार प्राप्त करने वाले कर्मियों का मनोबल बढ़ेगा, बल्कि बाकी पुलिस बल को भी प्रेरणा मिलेगी। स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले इस सम्मान समारोह में राज्य और पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे, जहां सम्मानित पुलिसकर्मियों की वीरता और सेवाओं का जश्न मनाया जाएगा।
यह भी पढ़ें: CM Yogi की तारीफ विधायक पूजा पाल को पड़ी भारी, अखिलेश ने पार्टी से निकाला