Advertisment

Crime News:बाराबंकी एएनटीएफ के हत्थे चढ़ा बड़ा स्मैक तस्कर, 2.12 करोड़ कीमत का माल बरामद

बाराबंकी एएनटीएफ ने मादक पदार्थ तस्करी के एक सक्रिय तस्कर सीताशरण तिवारी (47) को 1 किलो 60 ग्राम अवैध स्मैक/हेरोइन (कीमत करीब 2.12 करोड़) व स्पलेन्डर मोटरसाइकिल के साथ अयोध्या के पटरंगा क्षेत्र से गिरफ्तार किया।

author-image
Shishir Patel
एडिट
Barabanki ANTF

एएनटीएफ के हत्थे चढ़ा सक्रिय तस्कर

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) थाना बाराबंकी ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक सक्रिय तस्कर को दबोचते हुए बड़ी कामयाबी हासिल की है। गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से 1 किलो 60 ग्राम अवैध स्मैक/हेरोइन बरामद की गई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 2 करोड़ 12 लाख बताई जा रही है। पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल की गई एक स्पलेन्डर मोटरसाइकिल भी जब्त की है।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में कार्रवाई

पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश, अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था, अपर पुलिस महानिदेशक अपराध तथा पुलिस महानिरीक्षक एएनटीएफ लखनऊ के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। पकड़ा गया आरोपी सीताशरण तिवारी (47) पुत्र स्वर्गीय कुंज बिहारी तिवारी, निवासी ग्राम इटौरा, थाना दरियाबाद, जनपद बाराबंकी का रहने वाला है।

अयोध्या में हुई गिरफ्तारी

एएनटीएफ टीम ने आरोपी को बीपी मवई पेट्रोल पंप के निकास गेट के पास, ग्राम बाबूपुर, थाना पटरंगा, जनपद अयोध्या से पकड़ा। आरोपी के कब्जे से अवैध स्मैक के साथ एक कीपैड मोबाइल फोन और कुछ नकदी भी बरामद की गई।

नेपाल से आता था माल

गिरफ्तारी के बाद गहन पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपने एक साथी के साथ मादक पदार्थों की तस्करी करता है। उसे यह माल रामसनेही घाट, बाराबंकी के एक व्यक्ति ने बेचने के लिए दिया था, जो नेपाल से स्मैक लाकर अधिक मुनाफे के लिए बेचता है। आरोपी ने दावा किया कि वह उस व्यक्ति का नाम नहीं जानता।

Advertisment

मुकदमा दर्ज, आगे की कार्रवाई जारी

पुलिस ने इस मामले में थाना पटरंगा, जनपद अयोध्या में मुकदमा संख्या 200/2025, धारा 8/21/29/60 एनडीपीएस एक्ट, 1985 के तहत दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी के नेटवर्क और नेपाल से जुड़े तस्करी के तार खंगालने में जुटी है। तस्कर के कब्जे से 1 किलो 60 ग्राम अवैध स्मैक/हेरोइन (कीमत 2.12 करोड़), 1 स्पलेन्डर मोटरसाइकिल, 1 कीपैड मोबाइल फोन और नकद धनराशि बरामद हुई है।

यह भी पढ़ें: CBI को मिली UPPSC अफसरों की जांच की अनुमति, 4 साल से अटका मामला खुला

यह भी पढ़ें: Crime News: मेटा अलर्ट से बची महिला की जान, गोरखपुर में 5 मिनट में पहुंची पुलिस, रोकी आत्महत्या

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: दिनदहाड़े पारा में स्कूटी सवार युवकों से लूट, बदमाशों ने पीट-पीटकर छीना मोबाइल और नकदी, लोग बनाते रहे वीडियो

Lucknow Crime
Advertisment
Advertisment