Advertisment

CM Yogi की तारीफ विधायक पूजा पाल को पड़ी भारी, अखिलेश ने पार्टी से निकाला

पूजा पाल ने विधानसभा में अपने पति की हत्या का जिक्र करते हुए कहा कि मेरे पति के हत्यारों को मिट्टी में मिलाकर सीएम योगी ने मुझे न्याय दिलाया है।

author-image
Deepak Yadav
mla pooja pal

सीएम योगी की तारीफ करने पर पूजा पाल सपा से निष्कासित Photograph: (google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। यूपी विधानसभा के मानसून सत्र में बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ की तारीफ करना समाजवादी पार्टी की विधायक पूजा पाल को भारी पड़ गया। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पूजा पाल को पार्टी से निष्कासित कर दिया। कौशांबी की चायल से सपा विधायक पूजा पर पार्टी विरोधी गतिविधियों और अनुशासनहीनता के आरोप में कार्रवाई की गई है। 

सीएम योगी ने मुझे न्याय दिलाया

पूजा पाल के पति राजू पाल की 2005 में प्रयागराज (तब इलाहाबाद) में दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी। माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ पर हत्या का आरोप लगा था। विधानसभा में 'विजन डॉक्यूमेंट 2047' पर 24 घंटे चली मैराथन चर्चा में विधायक पूजा पाल ने कहा कि सीएम योगी ने प्रयागराज में मुझ जैसी कई महिलाओं को न्याय दिलाया। 'मेरे पति के हत्यारे अतीक अहमद को मुख्यमंत्री ने मिट्टी में मिलाने का काम किया। सब जानते हैं कि मेरे पति की हत्या कैसे हुई और किसने की। बकौल सपा विधायक मैंने तब आवाज उठाई जब मैंने देखा कि कोई भी अतीक अहमद जैसे अपराधियों के खिलाफ लड़ना नहीं चाहता। तब मुख्यमंत्री ने मुझे न्याय दिलाया।

पूजा पला ने राज्यसभा चुनाव ने की थी क्रॉस वोटिंग 

पूजा पाल राज्यसभा चुनाव के बाद से ही सपा से अलग-थलग चल रही थीं। राज्यसभा चुनाव में पूजा पाल समेत आठ विधायकों ने सपा से बगावत कर भाजपा के पक्ष में क्रॉस वोटिंग की थी। इन आठ में से चार विधायकों को पिछले ही दिनों सपा ने पार्टी से निकाला था। अब पूजा पाल को ऐसे समय निकाला गया है जब उन्होंने खुलेआम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की है।

पार्टी विरोधी और गंभीर अनुशासनहीनता का आरोप

पूजा पाल को संबोधित पत्र में लिखा है कि आप पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल हुईं। इसे लेकर आपको सचेत किया गया। इसके बाद भी गतिविधियां बंद नहीं हुईं। इसके कारण पार्टी को काफी नुकसान हुआ है। आपके द्वारा किया गया कार्य पार्टी विरोधी और गंभीर अनुशासनहीनता है। अतः आपको समाजवादी पार्टी से तत्काल प्रभाव से निष्कासित किया जाता है। इसके साथ ही आपको समाजवादी पार्टी के सभी पदों से भी हटाया जाता है। यह भी लिखा है कि आप पार्टी के किसी कार्यक्रम या बैठक आदि में भाग नहीं लेंगी और न ही आपको बुलाया जाएगा।

Advertisment


यह भी पढ़ें- विधानसभा में 'विजन डॉक्यूमेंट' पर 24 घंटे की चर्चा शुरू, माता प्रसाद पांडेय बोले- सरकार साढ़े आठ साल के काम बताए

यह भी पढ़ें- योगी सरकार पर बरसे शिवपाल, बोले- एक भी वायदा पूरा नहीं किया, विजन डॉक्यूमेंट लॉलीपॉप

यह भी पढ़ें- लगातार 24 घंटे सदन चलने का बना रिकॉर्ड, अखिलेश बोले-प्रदेश चलाने में पिछड़ गई भाजपा

samajwadi party | Akhilesh Yadav | CM Yogi Adityanath

samajwadi party
Advertisment
Advertisment