Advertisment

बारिश में निर्माणाधीन छज्जा गिरा, युवक की दर्दनाक मौत

विभूतिखंड स्थित साइबर टावर में निर्माणाधीन छज्जा गिरने से बाराबंकी निवासी रवि वर्मा की मौत हो गई। वह बारिश के दौरान दोस्त के साथ छज्जे के नीचे खड़ा था, तभी हादसा हो गया। समय पर मदद नहीं मिलने और सुरक्षा उपायों के अभाव ने हादसे को और गंभीर बना दिया।

author-image
Shishir Patel
Construction Accident

फाइल फोटो।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । विभूतिखंड स्थित साइबर टावर परिसर में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया, जब बिल्डिंग का निर्माणाधीन छज्जा गिरने से 22 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक रवि वर्मा बाराबंकी का रहने वाला था और कामता की एक टाइल्स गैलरी में काम करता था। वह अपने दोस्त से मिलने साइबर टावर पहुंचा था।

बारिश से बचने को छज्जे के नीचे खड़े हुए थे दोनों दोस्त

हादसे के समय रवि अपने मित्र ब्रजेश के साथ था, जो टावर की सातवीं मंजिल पर स्थित एक निजी कंपनी में कार्यरत है। बारिश शुरू होने पर दोनों नीचे परिसर में बने छज्जे के नीचे खड़े हो गए। कुछ ही देर में छज्जा अस्थिर होने लगा और अचानक भरभरा कर गिर गया। ब्रजेश तो किसी तरह बच निकला, लेकिन रवि उसके नीचे दब गया।

मौके पर मदद को नहीं आए सुरक्षा गार्ड

Advertisment

प्रत्यक्षदर्शी ब्रजेश ने बताया कि उन्होंने रवि को बचाने की कोशिश की, लेकिन मलबे का गिरना इतना तेज था कि वह उसे खींच नहीं पाए। हादसे के समय परिसर में मौजूद सुरक्षा गार्डों ने कोई मदद नहीं की। शोर सुनकर कुछ स्थानीय लोग पहुंचे और उन्होंने मिलकर रवि को मलबे से बाहर निकाला।

अस्पताल में तोड़ा दम, परिवार में कोहराम

गंभीर रूप से घायल रवि को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रवि तीन भाइयों में सबसे छोटा था। उसके बड़े भाई सूरज वर्मा ने बताया कि रवि परिवार का सहारा था और मेहनत से काम कर रहा था।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Weather : लखनऊ में झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना, लोगों को गर्मी से मिली राहत

यह भी पढ़ें: Crime News:3.80 करोड़ की कॉपर लूट व ट्रक ड्राइवर की हत्या में वांछित 1 लाख का इनामी अपराधी कार्तिक राजभर पंजाब से गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: पेट्रोल पंप पर बवाल, महिला ने की गाली-गलौज, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, पुलिस ने की कार्रवाई

news Lucknow
Advertisment
Advertisment