/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/25/kartik-rajbhar-arrested-2025-07-25-15-57-39.jpg)
1 लाख का इनामी अपराधी कार्तिक राजभर पंजाब से गिरफ्तार
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । एसटीएफ उत्तर प्रदेश को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। 3.80 करोड़ रुपये की कीमत के कॉपर से लदे ट्रक को लूटने और चालक की हत्या करने के मामले में वांछित 1 लाख रुपये के इनामी अभियुक्त कार्तिक राजभर को पंजाब के पटियाला से गिरफ्तार कर लिया गया। एसटीएफ फील्ड इकाई वाराणसी की टीम ने सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की। यह मूल रूप से पोरई खुर्द, थाना खेतासराय, जनपद जौनपुर का रहने वाला है।
15 मई को संतोष के साथ मिलकर दिया था लूट को अंजाम
15 मई 2025 को जनपद कौशांबी के थाना कोखराज क्षेत्र में कॉपर लदे ट्रक RJ06GC0334 का पीछा कर रहे कार्तिक राजभर व उसके दो साथी संतोष राजभर उर्फ राजू (पुलिस मुठभेड़ में मारा गया) और रंजीत राजभर ने ट्रक चालक सांवरलाल की गोली मारकर हत्या कर दी थी और ट्रक को लेकर फरार हो गए थे।घटना के बाद शव को रास्ते में फेंक दिया गया और ट्रक को एक सुनसान स्थान पर खड़ा कर दिया गया। ट्रक में लदे कॉपर वायर को आधे दाम में बेचने की योजना कानपुर के स्थानीय व्यापारियों मो. अकरम, शकील अहमद, अमित कुमार और आफताब के साथ बना ली गई थी।
कार्तिक राजभर पंजाब के पटियाला में छिपकर रह रहा था
17 मई 2025 को कोखराज पुलिस ने संतोष राजभर को गिरफ्तार किया। बाद में उसकी निशानदेही पर बरामदगी के लिए ले जाते समय उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जवाबी फायरिंग में वह घायल हुआ और अस्पताल में मृत घोषित हुआ।इस घटना के बाद से कार्तिक राजभर फरार चल रहा था और पंजाब के पटियाला में छिपकर रह रहा था। एसटीएफ को विश्वस्त सूत्रों से जानकारी मिलने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।गिरफ्तार कार्तिक राजभर ने स्वीकार किया कि वह संतोष राजभर के साथ मिलकर ट्रक लूट और हत्या की योजना में शामिल था। उनकी योजना थी कि कॉपर जैसे महंगे धातु की ट्रकें लूटकर उसे आधे दाम में व्यापारियों को बेचा जाए।
यह भी पढ़ें: Crime News: 18 लाख की अवैध शराब के साथ दो तस्कर दबोचे, बिहार ले जाई जा रही थी खेप
यह भी पढ़ें: Crime News: लिफ्ट देने के बहाने छात्रा से अभद्रता, प्रॉपर्टी डीलर गिरफ्तार