Advertisment

Crime News :आयकर विभाग के दफ्तर में बवाल के मामले में असिस्टेंट कमिश्नर योगेंद्र मिश्रा पर  मुकदमा दर्ज, ये लगे हैं गंभीर आरोप

लखनऊ के आयकर विभाग कार्यालय में असिस्टेंट कमिश्नर योगेंद्र मिश्रा ने विभागीय जांच कर रहे डिप्टी कमिश्नर गौरव गर्ग पर उनके दफ्तर में हमला कर दिया। हमले में गौरव गर्ग गंभीर रूप से घायल हुए और उन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

author-image
Shishir Patel
Photo

घायल गोरव कुमार।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में स्थित प्रत्यक्ष कर भवन में बुधवार को आयकर विभाग के भीतर उस वक्त हड़कंप मच गया जब असिस्टेंट कमिश्नर योगेंद्र कुमार मिश्रा ने विभागीय जांच कर रहे डिप्टी कमिश्नर गौरव गर्ग पर उनके ही ऑफिस में हमला कर दिया। यह घटना दोपहर लगभग 3:00 से 3:30 बजे के बीच की है, जब काशीपुर में तैनात मिश्रा, लखनऊ कार्यालय पहुंचे थे।

अनुशासन हीनता के मामले में योगेन्द्र मिश्रा के खिलाफ चल रही है जांच 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, फरवरी 2025 में एक क्रिकेट मैच के दौरान हुई अनुशासनहीनता और धमकियों के मामले में गौरव गर्ग द्वारा योगेंद्र मिश्रा के खिलाफ विभागीय जांच की जा रही थी। इसी जांच के तहत मिश्रा को पूछताछ के लिए नोटिस भेजकर छठे फ्लोर स्थित गौरव गर्ग के दफ्तर में बुलाया गया था।

कागज दबाने वाले पेपरवेट से योगेन्द्र ने किया गौरव पर हमला 

दफ्तर में पहुंचते ही दोनों अधिकारियों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई, जो एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी के केबिन तक जा पहुंची। कुछ देर बाद गौरव गर्ग अपने ऑफिस लौट आए, लेकिन तभी योगेंद्र मिश्रा वहां पहुंचे और कथित तौर पर कागज दबाने वाले पेपरवेट से उन पर हमला कर दिया। इसके बाद पास में रखे कांच के टुकड़े से भी उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया गया।

गौरव की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा 

घायल अवस्था में IRS अधिकारी गौरव गर्ग को तत्काल सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। गुरुवार को हजरतगंज थाने में गौरव गर्ग की तहरीर पर योगेंद्र मिश्रा के खिलाफ आईपीसी की गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।मु.अ.सं.– 142/25, धारा– 109(1), 121(2), 221, 324(3), 352, 351(3) बीएनएस व 2/3 सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। आरोपी योगेंद्र कुमार मिश्रा, पद: जॉइंट कमिश्नर, आयकर विभाग।

IPS अधिकारी रवीना त्यागी के पति हैं गौरव 

Advertisment

उल्लेखनीय है कि गौरव गर्ग वरिष्ठ IPS अधिकारी रवीना त्यागी के पति हैं और विभाग में एक सख्त एवं ईमानदार अधिकारी के रूप में जाने जाते हैं। वहीं, आरोपी योगेंद्र मिश्रा का नाम पहले भी कई विवादों में आ चुका है। वे 2014 बैच के अधिकारी हैं और वर्तमान में उन पर 8 से 10 विभागीय जांचें चल रही हैं।

धमकी और फर्जी चैट जैसे आरोपों से पहले भी योगेंद्र मिश्रा सुर्खियों में रह चुके

 क्रिकेट मैच के दौरान बदसलूकी, धमकी और फर्जी चैट जैसे आरोपों से पहले भी योगेंद्र मिश्रा सुर्खियों में रह चुके हैं। अब लखनऊ में खुलेआम विभागीय अधिकारी पर हमले ने आयकर विभाग की सुरक्षा और आंतरिक अनुशासन पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। विभागीय सूत्रों के अनुसार, इस मामले में उच्चस्तरीय कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।

Advertisment

Crime News:बिना नंबर प्लेट की कार से भाग रहा था बदमाश, मुठभेड़ में हुआ घायल

Crime News: माल थाना क्षेत्र में युवक ने पेड़ से लटककर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

Crime News: भैंसाकुंड में लकड़ी लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद, पुलिस ने दोनों को लिया हिरासत में

Hindi news Lucknow Crime
Advertisment
Advertisment