Advertisment

Crime News: माल थाना क्षेत्र में युवक ने पेड़ से लटककर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

लखनऊ के माल थाना क्षेत्र के ग्राम रुदान खेड़ा में एक युवक सुधीर (30 वर्ष) ने आम के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू कर दी है।

author-image
Shishir Patel
photo

फाइल फोटो

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के माल थाना क्षेत्र के ग्राम रुदान खेड़ा से एक युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने की दुखद घटना सामने आई है। गुरुवार को थाना माल को सूचना मिली कि गांव के ही आम के बाग में एक युवक ने फांसी लगा ली है।मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने तत्काल जांच-पड़ताल शुरू की। प्राथमिक जांच में मृतक की पहचान सुधीर पुत्र रामदयाल, उम्र लगभग 30 वर्ष, निवासी ग्राम रुदान खेड़ा थाना माल, लखनऊ के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, सुधीर ने आम के पेड़ की डाल से जूट की रस्सी से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली।

आत्महत्या करने के पीछे कारण स्पष्ठ नहीं 

सूचना मिलते ही फील्ड यूनिट को भी घटनास्थल पर बुलाया गया और बाग का निरीक्षण किया गया। इसके बाद थाना माल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर परिजनों की उपस्थिति में पंचायतनामा की कार्रवाई पूरी की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।फिलहाल आत्महत्या के पीछे के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस द्वारा परिजनों से पूछताछ की जा रही है और अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई भी जारी है। घटना से क्षेत्र में शोक का माहौल है और परिजन गहरे सदमे में हैं। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

यह भी पढ़े : Crime News: भैंसाकुंड में लकड़ी लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद, पुलिस ने दोनों को लिया हिरासत में

यह भी पढ़े : UP Police मुख्यालय में वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई भावभीनी विदाई, डीजीपी ने दी शुभकामनाएं

Advertisment

यह भी पढ़े : Crime News : वीआईपी मूवमेंट के दौरान लगा भीषण जाम, लापरवाही पर पांच पुलिसकर्मी निलंबित

यह भी पढ़ें :UP News: मेकांग-गंगा देशों के 50 प्रतिनिधि करेंगे प्रदेश के बौद्ध स्थलों का भ्रमण

यह भी पढ़ें :UP News: जौनपुर में हेड मोहर्रिर रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

Advertisment

यह भी पढ़ें :UP News: सेना पर कटाक्ष करने के मामले में राहुल गांधी को झटका, याचिका खारिज

suicide | Hindi news

Crime Lucknow Hindi news suicide
Advertisment
Advertisment