Advertisment

Crime News: भैंसाकुंड में लकड़ी लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद, पुलिस ने दोनों को लिया हिरासत में

हजरतगंज थाना क्षेत्र स्थित भैंसाकुंड घाट पर लकड़ी लगाने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। दोनों युवक पप्पू और रूपेश घाट पर लकड़ी लगाने का काम करते हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर स्थिति नियंत्रण में कर ली है।

author-image
Shishir Patel
photo

भैंसा कुंड में दो पक्षो में जमकर हुई मारपीट ।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।  Hindi News:राजधानी के थाना हजरतगंज क्षेत्र अंतर्गत भैंसा कुण्ड स्थित घाट पर गुरुवार को दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना सामने आई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।

घाट पर लकड़ी लगाने को लेकर हुआ विवाद 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रथम पक्ष पप्पू पुत्र शहजाद (उम्र 35 वर्ष), निवासी मकान संख्या 132, राम रहीम एकता नगर, हतासी खेड़ा, थाना चिनहट, लखनऊ, तथा द्वितीय पक्ष रूपेश कुमार पुत्र टीकाराम (उम्र 29 वर्ष), निवासी फैजुल्लागंज, पानी की टंकी के पास, पूरनिया, थाना मड़ियांव, जनपद लखनऊ—दोनों घाट पर लकड़ी लगाने का कार्य करते हैं। घाट पर लकड़ी लगाने के दौरान दोनों के बीच कार्य को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गया।

कानून व्यवस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा : डीसीपी 

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों को हिरासत में ले लिया। मौके पर शांति व्यवस्था बहाल कर दी गई है और किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए क्षेत्र में सतर्कता बरती जा रही है।फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है और अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। डीसीपी मध्य आशीष कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

यह भी पढ़े : UP Police मुख्यालय में वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई भावभीनी विदाई, डीजीपी ने दी शुभकामनाएं

Advertisment

यह भी पढ़े : Crime News : वीआईपी मूवमेंट के दौरान लगा भीषण जाम, लापरवाही पर पांच पुलिसकर्मी निलंबित

यह भी पढ़ें :UP News: मेकांग-गंगा देशों के 50 प्रतिनिधि करेंगे प्रदेश के बौद्ध स्थलों का भ्रमण

यह भी पढ़ें :UP News: जौनपुर में हेड मोहर्रिर रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

Advertisment

यह भी पढ़ें :UP News: सेना पर कटाक्ष करने के मामले में राहुल गांधी को झटका, याचिका खारिज

Crime Lucknow Hindi news
Advertisment
Advertisment