/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/04/stf-2025-10-04-15-48-37.jpg)
गोवंश तस्कर गिरफ्तार।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। यूपी एसटीएफ ने जनपद चंदौली में गैंगस्टर एक्ट के मामले में वांछित और 50,000 के इनामी अभियुक्त मो. नसीम को प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया है ।एसटीएफ के मुताबिक मो. नसीम पुत्र अच्छे मियां, निवासी ककरा थाना नवाबगंज, कमिश्नरेट प्रयागराज को को विज्डम प्राइमरी स्कूल, निकट सिटी बेकरी, न्यू बमरौली एयरपोर्ट एरिया, थाना पूरामुफ्ती, प्रयागराज से दबोचा गया।
यूपी, हरियाणा और पंजाब में इनका गिरोह सक्रिय
हाल के दिनों में फरार और इनामी अपराधियों की सक्रियता के मद्देनजर एसटीएफ की टीमें लगातार अभिसूचना संकलन कर रही थीं। अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ लाल प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण में गठित टीम को सूचना मिली कि वांछित अपराधी प्रयागराज में मौजूद है। इस पर मुख्य आरक्षी प्रभाकर पांडेय, प्रशांत सिंह और गौरव सिंह की टीम ने कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार कर लिया।पूछताछ में नसीम ने बताया कि उसका गिरोह यूपी, हरियाणा और पंजाब से गोवंशीय पशुओं की तस्करी कर असम व पश्चिम बंगाल भेजता है।
दो साल पहले भी गोवंश तस्करी में जा चुका है जेल
फरवरी 2023 में भी वह गोवंश तस्करी के मामले में चंदौली पुलिस द्वारा पकड़ा गया था। अक्टूबर 2023 में गैंगस्टर एक्ट का केस दर्ज होने के बाद से वह हरियाणा, मुंबई, दिल्ली और अहमदाबाद में छिपकर रह रहा था।नसीम के खिलाफ एनबीडब्ल्यू और सीआरपीसी की धारा 82/83 की कार्रवाई हो चुकी है। उसके खिलाफ उन्नाव और प्रतापगढ़ में भी आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार अपराधी को चंदौली पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है और उसके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।
यह भी पढ़ें: UP News: नेता विपक्ष माता प्रसाद पांडेय हाउस अरेस्ट, सपा डेलीगेशन को बरेली जाने से रोका