Advertisment

UP News: नेता विपक्ष माता प्रसाद पांडेय हाउस अरेस्ट, सपा डेलीगेशन को बरेली जाने से रोका

लखनऊ में सपा नेता और नेता विपक्ष माता प्रसाद पांडेय को बरेली जाने से पहले वृंदावन आवास पर हाउस अरेस्ट कर लिया गया। पुलिस ने भारी फोर्स तैनात कर उन्हें बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी। सपा डेलीगेशन का यह दौरा बरेली की हालिया घटनाओं को लेकर था।

author-image
Shishir Patel
House arrest

माता प्रसाद के घर के बाहर पुलिस तैनात

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।  उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता विपक्ष और सीनियर सपा नेता माता प्रसाद पांडेय को शनिवार सुबह पुलिस ने उनके वृंदावन आवास पर ही हाउस अरेस्ट कर लिया। उनके घर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने उन्हें बरेली जाने की अनुमति नहीं दी है।

एक डेलीगेशन आज माता प्रसाद के नेतृत्व में बरेली जाने वाला था

समाजवादी पार्टी का एक डेलीगेशन आज माता प्रसाद पांडेय के नेतृत्व में बरेली जाने वाला था। यह दौरा वहां की हालिया घटनाओं और हालात का जायजा लेने के लिए प्रस्तावित था। लेकिन रवाना होने से पहले ही पुलिस ने उन्हें घर में नजरबंद कर दिया।जानकारी के मुताबिक, प्रशासन ने कानून-व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए यह कदम उठाया है। सुबह से ही पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में माता प्रसाद पांडेय के आवास के बाहर बैरिकेडिंग की गई और उन्हें बाहर निकलने से रोक दिया गया।

पुलिस किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सतर्क 

इस कार्रवाई के बाद सपा नेताओं ने सरकार पर लोकतांत्रिक अधिकारों को कुचलने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष की आवाज दबाने के लिए पुलिस का सहारा लिया जा रहा है। फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है और पुलिस किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सतर्क है।

Advertisment

अगर कलेक्टर ने लिखा होता, तो मान लेता : नेता विपक्ष 

उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता विपक्ष और सपा के वरिष्ठ नेता माता प्रसाद पांडेय ने बरेली जाने से रोके जाने पर नाराज़गी जताई। उन्होंने कहा, मेरे नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल बरेली जा रहा था, लेकिन पुलिस ने मुझे नोटिस देकर घर से बाहर न निकलने की हिदायत दी। इंस्पेक्टर ने कहा कि मैं आवास पर ही रहूं। अगर कलेक्टर ने यह आदेश दिया होता, तो मैं मान लेता।

अब पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे

माता प्रसाद ने आगे बताया कि बाद में बरेली डीएम का पत्र भी आया, जिसमें कहा गया कि उनके दौरे से स्थानीय माहौल बिगड़ सकता है, इसलिए उन्हें बरेली न आने की सलाह दी गई। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार और प्रशासन अपनी कमियों को छिपाने के लिए विपक्ष के नेताओं को प्रभावित क्षेत्रों में नहीं जाने दे रहे। पांडेय ने कहा कि इस पूरे प्रकरण पर वे अब पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे और आगे की रणनीति तय करेंगे।

सांसद हरेंद्र मलिक, इकरा हसन नदवी को गाजियाबाद बॉर्डर पर रोका

Photo
गाजियाबाद बार्डर पर सांसद मलिक और इकरा हसन को रोकती पुलिस

लखनऊ में सपा नेता और नेता विपक्ष माता प्रसाद पांडेय तथा संभल में सांसद बर्क को पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया है।इसके अलावा, दिल्ली से बरेली जाने वाले सांसद हरेंद्र मलिक, इकरा हसन और मोहिबुल्लाह नदवी को गाजियाबाद बॉर्डर पर ही रोक दिया गया। सांसद इकरा हसन ने कार्रवाई पर तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा कि यूपी में अघोषित इमरजेंसी जैसी स्थिति दिखाई दे रही है।

Advertisment

आई लव मोहम्मद में आपत्ति क्यों: इकरा हसन

उन्होंने सवाल उठाया, कल कोई ‘आई लव महादेव’ या ‘आई लव श्रीराम’ लिखेगा तो किसी को आपत्ति नहीं होगी, तो ‘आई लव मोहम्मद’ में क्या गलत है? सरकार सत्ता से बाहर होने से डर गई है।सपा और अन्य विपक्षी नेताओं ने इस कदम को लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन करार दिया है। प्रशासन ने कानून-व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए सुरक्षा के मद्देनजर यह कार्रवाई की है। फिलहाल सभी नेताओं के आवास और आसपास पुलिस बल तैनात है।

यह भी पढ़ें: Crime News: लखनऊ पुलिस की अनूठी पहल, रावण दहन के साथ चला साइबर जागरूकता अभियान

यह भी पढ़ें: Crime News: देहरादून से अफीम तस्करी करने वाले तीन अंतर्राज्यीय तस्कर सहारनपुर में गिरफ्तार, 10 किलो 104 ग्राम अफीम बरामद

Advertisment

यह भी पढ़ें: Lucknow: जुमे की नमाज को लेकर लखनऊ पुलिस अलर्ट, शांति व्यवस्था के लिए कड़े इंतजाम

news Lucknow
Advertisment
Advertisment