/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/26/26-aug-2025-08-26-23-13-19.jpg)
पटेल धवल
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।एसटीएफ फील्ड इकाई प्रयागराज की टीम, पुलिस उपाधीक्षक शैलेश प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण और निरीक्षक जय प्रकाश राय के नेतृत्व में गठित की गई थी। गुप्त सूचना पर दबिश देकर धवल को उसके किराए के मकान से पकड़ा गया।पूछताछ में अभियुक्त ने कबूल किया कि वह मूल रूप से गुजरात का रहने वाला है और दो वर्ष से प्रयागराज में रह रहा था। 15 मई 2025 को उसने अपने सहयोगियों निर्मल और प्रवीण के साथ मिलकर गुजरात निवासी भावेश कुमार बारोट से रुपये से भरा बैग लूटने की योजना बनाई थी ।
गिरफ्तारी से बचने के लिए वह प्रयागराज में छिपकर रह रहा था
कोखराज (कौशाम्बी) स्थित जायसवाल ढाबा के पास बैग लूटने के प्रयास के दौरान रुपये गिर गए और मौके पर अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों के पीछा करने पर आरोपी भाग निकले। इस घटना में धवल के दो साथी पुलिस द्वारा पहले ही गिरफ्तार होकर जेल भेजे जा चुके हैं। धवल की गिरफ्तारी से पहले उस पर अदालत ने गैर-जमानती वारंट जारी किया था। गिरफ्तारी से बचने के लिए वह प्रयागराज में छिपकर रह रहा था।अभियुक्त को संबंधित मुकदमे में दाखिल कर अग्रिम कानूनी कार्रवाई थाना कोखराज पुलिस द्वारा की जाएगी।
यह भी पढ़ें: Crime News: लखनऊ में दो जालसाज शिक्षकों पर मुकदमा दर्ज
यह भी पढ़ें: Crime News: आलमबाग मैट्रो स्टेशन पर युवक के बैग में मिला कारतूस, मचा हड़कंप
यह भी पढ़ें: Crime News: महिला डॉक्टर को 1000 कॉल और 5000 मैसेज भेजने वाला आरोपी गिरफ्तार