/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/26/pulice-2025-08-26-19-06-21.jpg)
फाइल फोटो
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।यूपी की राजधानी में राजकीय इंटर कॉलेज के बर्खास्त शिक्षकों पर सोमवार देर रात को दो अलग-अलग थानों में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि इन लोगों ने फर्जी प्रमाण पत्र, अंक पत्र लगाकर नौ वर्ष तक नौकरी की थी। मामला संज्ञान में आने के बाद उन्हें बर्खास्त कर दिया गया था।
डीआईओएस ने पुलिस को दी थी तहरीर
सैरपुर थाना प्रभारी मनोज कुमार ने मंगलवार को बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) राकेश कुमार की तहरीर पर पुलिस ने सैरपुर स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के शिक्षक राज रतन वर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इसी तरह बेहटा स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में अंग्रेजी की शिक्षिका रोहिणी शर्मा के खिलाफ गुडम्बा थाना में मुकदमा दर्ज हुआ है।
एक पहले दोनों शिक्षक आजमगढ़ से आए थे लखनऊ
विभागीय स्तर पर दोनों जालसाज शिक्षकों से वेतन-भत्तों की भी वसूली की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डा. महेंद्र देव ने बताया कि इन दोनों शिक्षकों समेत प्रदेश के अलग-अलग जिलों में जालसाज 22 शिक्षकों की बर्खास्तगी के आदेश दिए गए थे। इस क्रम में कार्रवाई प्रचलित हैं। उक्त दोनों शिक्षक एक वर्ष पहले आजमगढ़ से तबादले में लखनऊ आए थे।
यह भी पढ़ें: Crime News: आलमबाग मैट्रो स्टेशन पर युवक के बैग में मिला कारतूस, मचा हड़कंप
यह भी पढ़ें: Kanpur News : ट्रेन डिरेल करने की बड़ी साजिश, ड्राईवर की सूझबूझ ने टाला हादसा
यह भी पढ़ें: Crime News: महिला डॉक्टर को 1000 कॉल और 5000 मैसेज भेजने वाला आरोपी गिरफ्तार
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)