Advertisment

Crime News: आलमबाग मैट्रो स्टेशन पर युवक के बैग में मिला कारतूस, मचा हड़कंप

लखनऊ के आलमबाग मैट्रो स्टेशन पर रुटीन चेकिंग के दौरान सुरक्षा टीम ने एक युवक के बैग से जिंदा कारतूस बरामद किया। आरोपी की पहचान जौनपुर निवासी मो. मुसैफी अजीज के रूप में हुई है। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

author-image
Shishir Patel
Photo

आलमबाग मैट्रो स्टेशन की फाइल फोटो।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी के आलमबाग मैट्रो स्टेशन पर रुटीन चेकिंग के दौरान एक युवक के पास से जांच दल को कारतूस मिला है। इसके बाद आलमबाग पुलिस ने युवक से कारतूस के बारे में पूछताछ शुरू कर दी है।

पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की

मैट्रो की सुरक्षा टीम में तैनात अभिषेक कुमार ने मंगलवार को बताया कि सोमवार शाम को एक युवक के बैग को जांच के लिए एक्सरे स्कैनिंग मशीन में डाला, तो बैग में जिंदा कारतूस दिखा। कारतूस दिखते ही सुरक्षा टीम ने बैग और युवक को पकड़कर स्टेशन पर बने कंट्रोल रूम ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। 

कारतूस पर डब्ल्यूसी 043 अंकित था

अभियुक्त ने अपना नाम जौनपुर जिले के रहने वाला मो. मुसैफी अजीज बताया। कारतूस पर डब्ल्यूसी 043 अंकित था। मैट्रो स्टेशन प्रबंधन की ओर से युवक के खिलाफ आलमबाग पुलिस को तहरीर दी गई। आलमबाग थानेदार सुभाष चन्द्र ने बताया कि युवक से बरामद कारतूस के पीछे का मकसद क्या है, इसका पता लगाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Crime News: महिला डॉक्टर को 1000 कॉल और 5000 मैसेज भेजने वाला आरोपी गिरफ्तार

Advertisment

यह भी पढ़ें: यूपी पुलिस में बड़ा फेरबदल, पांच आईपीएस अधिकारियों का तबादला

यह भी पढ़ें: UP News : 7वीं का छात्र 400 किमी साइकिल चलाकर प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंच गया!

Lucknow Crime
Advertisment
Advertisment