/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/25/cyber-fraud-2025-10-25-22-56-59.jpg)
शातिर साइबर ठग गिरफ्तार
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।साइबर सेल लखनऊ और थाना गोमतीनगर पुलिस की संयुक्त टीम ने विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक शातिर साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से दो मोबाइल फोन और विदेशी कंपनी NPC LLC UAE के फर्जी नियुक्ति पत्र बरामद किए हैं।यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त लखनऊ अमरेन्द्र कुमार सेंगर के निर्देशन तथा संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध एवं मुख्यालय) अमित कुमार, संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) बबलू कुमार, पुलिस उपायुक्त पूर्वी शशांक कुमार और पुलिस उपायुक्त अपराध कमलेश कुमार दीक्षित के पर्यवेक्षण में की गई।
रोपी ने उसे विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर रकम वसूल की
डीसीपी अपराध कमलेश दीक्षित ने बताया कि थाना गोमतीनगर में वादी फखरे आलम की तहरीर पर अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। वादी ने बताया कि आरोपी ने उसे विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर रकम वसूल की, लेकिन न नौकरी दिलाई और न पैसा लौटाया।मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने अभियुक्त आकाश कुमार पुत्र उमेश कुमार सिंह, निवासी भटौली, थाना नवानगर, बक्सर (बिहार) को Flat No. 515, BCC अपार्टमेंट, अर्जुनगंज, लखनऊ से गिरफ्तार किया।अभियुक्त बेरोजगार युवकों को विदेशी नौकरी का झांसा देकर नकली जॉब ऑफर लेटर तैयार करता था और मोटी रकम ऐंठने के बाद संपर्क तोड़ देता था।
लखनऊ साइबर सेल और गोमतीनगर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी आकाश कुमार गिरफ्तार किया गया। pic.twitter.com/rALtpPRplA
— shishir patel (@shishir16958231) October 25, 2025
पुलिस का संदेश
लखनऊ पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर किसी भी व्यक्ति या एजेंसी की सत्यता जांचे बिना धन का लेन-देन न करें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930, 112, या नजदीकी थाने पर दें।
यह भी पढ़ें: Lucknow Crime: गोमतीनगर पुलिस ने गाड़ी चढ़ाने के प्रयास में एक आरोपी को किया गिरफ्तार
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)