Advertisment

Crime News:विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाला शातिर साइबर ठग गिरफ्तार

लखनऊ साइबर सेल और गोमतीनगर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी आकाश कुमार गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से दो मोबाइल फोन और “NPC LLC UAE” कंपनी के फर्जी नियुक्ति पत्र बरामद हुए।

author-image
Shishir Patel
Cyber Fraud

शातिर साइबर ठग गिरफ्तार

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।साइबर सेल लखनऊ और थाना गोमतीनगर पुलिस की संयुक्त टीम ने विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक शातिर साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से दो मोबाइल फोन और विदेशी कंपनी NPC LLC UAE के फर्जी नियुक्ति पत्र बरामद किए हैं।यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त लखनऊ अमरेन्द्र कुमार सेंगर के निर्देशन तथा संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध एवं मुख्यालय) अमित कुमार, संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) बबलू कुमार, पुलिस उपायुक्त पूर्वी शशांक कुमार और पुलिस उपायुक्त अपराध कमलेश कुमार दीक्षित के पर्यवेक्षण में की गई।

रोपी ने उसे विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर रकम वसूल की

डीसीपी अपराध कमलेश दीक्षित ने बताया कि थाना गोमतीनगर में वादी फखरे आलम की तहरीर पर अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। वादी ने बताया कि आरोपी ने उसे विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर रकम वसूल की, लेकिन न नौकरी दिलाई और न पैसा लौटाया।मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने अभियुक्त आकाश कुमार पुत्र उमेश कुमार सिंह, निवासी भटौली, थाना नवानगर, बक्सर (बिहार) को Flat No. 515, BCC अपार्टमेंट, अर्जुनगंज, लखनऊ से गिरफ्तार किया।अभियुक्त बेरोजगार युवकों को विदेशी नौकरी का झांसा देकर नकली जॉब ऑफर लेटर तैयार करता था और मोटी रकम ऐंठने के बाद संपर्क तोड़ देता था।

पुलिस का संदेश

लखनऊ पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर किसी भी व्यक्ति या एजेंसी की सत्यता जांचे बिना धन का लेन-देन न करें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930, 112, या नजदीकी थाने पर दें।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Lucknow Crime: थाने में पुलिस पर हमला, आरोपी छुड़ाने पहुंचे समर्थकों ने मचाया उत्पात, वर्दी फाड़ी, कई पुलिसकर्मी घायल

यह भी पढ़ें: Lucknow Crime: गोमतीनगर पुलिस ने गाड़ी चढ़ाने के प्रयास में एक आरोपी को किया गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: Crime Story : दीपावली बाद बढ़ी आत्महत्या और हिंसा की घटनाएं, 36 घंटे में नौ मौतें और एक गोलीबारी में घायल

Advertisment
news Lucknow
Advertisment
Advertisment