Advertisment

Crime News : फर्जी लाइसेंस पर कारतूस खरीदकर बाजार में बेचने वाला शातिर गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में हथियार-कारतूस बरामद

लखनऊ में क्राइम ब्रांच और चिनहट पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में शातिर अभियुक्त प्रदीप कुमार दीक्षित को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी दूसरों के शस्त्र लाइसेंस का दुरुपयोग कर लाइसेंसी दुकानों से कारतूस खरीदकर उन्हें ऊंचे दामों पर बेचता था।

author-image
Shishir Patel
photo

अभियुक्त के बारे में जानकारी देते डीसीपी अपराध कमलेश दीक्षित। Photograph: (वाईबीएन)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।क्राइम ब्रांच लखनऊ और थाना चिनहट पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध असलहा कारोबार में लिप्त एक शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी प्रदीप कुमार दीक्षित (53 वर्ष) दूसरों के शस्त्र लाइसेंस का दुरुपयोग कर लाइसेंसी दुकानों से कारतूस खरीदता और उन्हें बाजार में ऊंचे दामों पर बेचता था। पुलिस ने आरोपी के पास से बड़ी मात्रा में कारतूस, दो लाइसेंसी रिवॉल्वर, तीन शस्त्र लाइसेंस और एक स्कूटी बरामद की है।

Advertisment

 कई लाइसेंसी दुकानों से असलहे खरीदता था

गिरफ्तारी राष्ट्रीय ग्रामोद्योग आश्रम इंटर कॉलेज मैदान, थाना चिनहट क्षेत्र से की गई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह धोखाधड़ी कर फर्जी पहचान और लाइसेंस का इस्तेमाल कर कई लाइसेंसी दुकानों से असलहे खरीदता था। इसके बाद वह इन कारतूसों को ऊंचे दामों में बेचकर मुनाफा कमाता था। पुलिस के अनुसार आरोपी एक संगठित नेटवर्क से जुड़ा हो सकता है, जिसकी जांच जारी है।इस मामले में थाना चिनहट पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।

अभियुक्त कब्जे से यह सामान हुआ बरामद 

Advertisment

डीसीपी अपराध व मीडिया प्रभारी कमलेश दीक्षित ने बताया कि अभियुक्त के कब्जे से दो लाइसेंसी रिवॉल्वर (.32 बोर), 3 शस्त्र लाइसेंस, 30 कारतूस (.315 बोर), 80 कारतूस (.32 बोर), 1 स्कूटी (UP32 KH 3096)बरामद किया है।

यह भी पढ़े : Income Tax Department में मारपीट के मामले में कमिश्नर का कमरा सील, सीबीडीटी ने मांगी रिपोर्ट

यह भी पढ़े : Lucknow जंक्शन पर बन रहा अत्याधुनिक यात्री लाउंज, मिलेगी कई नई सुविधाएं

Advertisment

यह भी पढ़े : Lucknow Weather News: हल्‍की बारिश के साथ जारी रहेगी बादलों की आवाजाही

यह भी पढ़ें :ग्रेटर नोएडा में उद्योगों के लिए सरकार ने खोले जमीनों के द्वार, जितनी चाहे उतनी कर सकते हैं खरीददारी

Hindi news Crime Lucknow Police
Advertisment
Advertisment