Advertisment

Lucknow Weather News: हल्‍की बारिश के साथ जारी रहेगी बादलों की आवाजाही

राजधानी लखनऊ में पिछले कई दिनों से जारी उमस व गर्मी से शुक्रवार को अचानक बदले मौसम ने थोड़ी राहत दी। शाम को हुई हल्‍की बारिश ने मौसम को खुशगवार बना दिया। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को भी कुछ ऐसा ही मौसम रहने के आसार हैं।

author-image
Vivek Srivastav
weather alert 31 may 2025

Photograph: (Google)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी लखनऊ में पिछले कई दिनों से जारी उमस व गर्मी से शुक्रवार को अचानक बदले मौसम ने थोड़ी राहत दी। शाम को हुई हल्‍की बारिश ने मौसम को खुशगवार बना दिया। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को भी कुछ ऐसा ही मौसम रहने के आसार हैं। शुक्रवार को तेज हवाओं ने राजधानी में कई जगह पेड़ों व बिजली के खंबों को उखाड़ दिया था। 

आज भी हल्‍की बारिश की संभावना 

शनिवार को भी हल्‍की बारिश के साथ बादलों की आवाजाही रहेगी, जिससे तेज गर्मी व उमस से बचाव रहेगा। कुछ क्षेत्रों में 60 किमी प्रति घंटा की गति से हवाएं चल सकती हैं। शनिवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है जबकि न्‍यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। 

रविवार से बदलेगा मौसम 

रविवार से मौसम में फिर बदलाव होने के संकेत हैं। तेज धूप और लू से गर्मी का प्रकोप बढ़ेगा। रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, लखनऊ, बाराबंकी और आसपास के इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बरसात होगी। इन क्षेत्रों में 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने के आसार हैं।
वहीं, जौनपुर, प्रतापगढ़, फतेहपुर, जालौन, रायबरेली, अमेठी, कानपुर नगर, इटावा, आजमगढ़, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, अयोध्या, बस्ती, कानपुर देहात, उन्नाव, औरैया, लखनऊ, कन्नौज, बाराबंकी, हरदोई, सीतापुर, बहराइच, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती और आसपास के जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा के साथ वज्रपात और आंधी का अलर्ट जारी किया गया है।


यह भी पढ़ें : UP News: बाढ़ से होने वाली तबाही रोकें राज्य सरकारें : मायावती

Advertisment

यह भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा में उद्योगों के लिए सरकार ने खोले जमीनों के द्वार, जितनी चाहे उतनी कर सकते हैं खरीददारी

यह भी पढ़ें : Crime News:बिना नंबर प्लेट की कार से भाग रहा था बदमाश, मुठभेड़ में हुआ घायल

यह भी पढ़ें : UP News: अखिलेश का तंज, सपा के कामों के फीते काट रही भाजपा सरकार

Advertisment
Advertisment