Advertisment

Lucknow जंक्शन पर बन रहा अत्याधुनिक यात्री लाउंज, मिलेगी कई नई सुविधाएं

लखनऊ जंक्शन पर 800 यात्रियों की क्षमता वाला अत्याधुनिक लाउंज बनाया जा रहा है, जिसमें कैफेटेरिया, एसी वेटिंग रूम, टिकट काउंटर और सीसीटीवी जैसी सुविधाएं होंगी। यह लाउंज दुर्गापुरी मेट्रो स्टेशन से फुटओवर ब्रिज के जरिए जुड़ा होगा।

author-image
Shishir Patel
photo

फाइल फोटो

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।लखनऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन को अत्याधुनिक स्वरूप देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। यहां करीब 800 यात्रियों की क्षमता वाला नया लाउंज तैयार किया जा रहा है, जो सुविधाओं और तकनीक के मामले में काफी आधुनिक होगा। लाउंज में कैफेटेरिया, रेस्टोरेंट, एसी वेटिंग और रेस्ट रूम, और जनरल टिकट काउंटर जैसी सुविधाएं मौजूद रहेंगी। साथ ही यात्रियों की सुरक्षा के लिए पूरे लाउंज परिसर को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया जाएगा।

सीधे मेट्रों से लाउंज तक पहुंच सकेंगे यात्री

इस लाउंज को सीधे दुर्गापुरी मेट्रो स्टेशन से जोड़ने के लिए एक फुटओवर ब्रिज (एफओबी) भी बनाया जा रहा है, जिससे यात्री बिना स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार तक गए, सीधे मेट्रो से लाउंज तक पहुंच सकें। यहां से ट्रेनों की लाइव जानकारी डिस्प्ले पर दिखेगी, जिससे यात्रियों को बार-बार प्लेटफार्म पर जाकर ट्रेन देखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ट्रेन लेट होने की स्थिति में वे आराम से लाउंज में बैठकर इंतजार कर सकेंगे।

तीन लिफ्ट और तीन एस्केलेटर लगाए जा रहे

यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए तीन लिफ्ट और तीन एस्केलेटर लगाए जा रहे हैं, जिससे लाउंज से सीधे प्लेटफार्म तक पहुंचना आसान हो सके। दिव्यांग यात्रियों के लिए रैंप और विशेष सुविधाएं भी बनाई जाएंगी। निर्माण कार्य प्रगति पर है और इसे रेल लैंड डेवलपमेंट अथॉरिटी की निगरानी में तेज़ी से पूरा किया जा रहा है।

यह भी पढ़े : Lucknow Weather News: हल्‍की बारिश के साथ जारी रहेगी बादलों की आवाजाही

Advertisment

यह भी पढ़ें :UP News: बाढ़ से होने वाली तबाही रोकें राज्य सरकारें : मायावती

यह भी पढ़ें :ग्रेटर नोएडा में उद्योगों के लिए सरकार ने खोले जमीनों के द्वार, जितनी चाहे उतनी कर सकते हैं खरीददारी

यह भी पढ़े : Income Tax Department में मारपीट के मामले में कमिश्नर का कमरा सील, सीबीडीटी ने मांगी रिपोर्ट

news Lucknow
Advertisment
Advertisment