Advertisment

Crime News : शातिर वाहन चोर गिरफ्तार , चोरी की मोटरसाइकिल बरामद

मड़ियांव थाना क्षेत्र में पुलिस ने वाहन चोरी के एक मामले में शातिर चोर राकेश कुमार को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से चोरी की गई हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल बरामद हुई है। गिरफ्तारी मुखबिर की सूचना पर सीतापुर रोड, नायकनगर मस्जिद मोड़ से की गई।

author-image
Shishir Patel
Photo

बाइक चोरी गिरफ्तार।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के मड़ियांव थाना क्षेत्र की पुलिस को वाहन चोरी के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने सक्रिय कार्रवाई करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है। यह गिरफ्तारी मुखबिर की सूचना पर की गई, जहां आरोपी सीतापुर रोड के पास नायकनगर मस्जिद मोड़ पर संदिग्ध अवस्था में खड़ा था।

फैजुल्लागंज निवासी की सोमवार को हुई थी बाइक चोरी 

जानकारी के अनुसार सोमवार को फैजुल्लागंज निवासी विजय प्रताप सिंह ने थाना मड़ियांव में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई है।पुलिस टीम ने आज केशवजनगर चौकी क्षेत्र में संदिग्ध वाहनों की जांच के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त की कि मोटरसाइकिल चोरी में संलिप्त व्यक्ति सीतापुर रोड स्थित नायकनगर मस्जिद मोड़ पर खड़ा है। इस सूचना के आधार पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी राकेश कुमार (30 वर्ष) को हिरासत में ले लिया।

अभियुक्त के कब्जे से मोटरसाइकिल बरामद 

पूछताछ के दौरान अभियुक्त की निशानदेही पर उसके कब्जे से चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई। प्रारंभिक पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि उसने यह मोटरसाइकिल केशवनगर क्षेत्र में स्थित एक देशी शराब ठेके के सामने से चोरी की थी। पुलिस अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी अन्य थाना व जनपद से प्राप्त करने में जुटी है।

यह भी पढ़ें : Good News: मानवता के दो सिपाहियों ने रचा जीवन का चमत्कार और गूंज उठी किलकारी

Advertisment

Electricity : पावर कारपोरेशन का दावा खोखला, सब्सिडी देने के मामले में पांचवें स्थान पर यूपी

Crime News: आइसक्रीम विक्रेता पर सर्जिकल ब्लेड से हमला करने वाले दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

Police Hindi news Lucknow
Advertisment
Advertisment