Advertisment

Electricity : पावर कारपोरेशन का दावा खोखला, सब्सिडी देने के मामले में पांचवें स्थान पर यूपी

पावर कारपोरेशन दावा करता है कि सरकार की तरफ से दी जा रही सब्सिडी बहुत ज्यादा है। इसमें टैरिफ के साथ लास सब्सिडी भी शामिल है। इस वजह से अब बिजली कंपनियों का घाटा वहन करना मुश्किल है।

author-image
Deepak Yadav
up electricity subsidy

देश में टॉप पांच बिजली टैरिफ सब्सिडी देने वाले राज्यों में यूपी पांचने नंबर पर Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश सरकार देश के अन्य राज्यों की तरह अपने उपभोक्ताओं को सस्ती दर पर बिजली उपलब्ध कराने के लिए सब्सिडी देती है। देश के टॉप पांच राज्यों में यूपी का सब्सिडी के मामले में पांचवा स्थान है। ऐसे में पावर कारपोरेशन का यूपी में सरकार की ओर से उपभोक्ताओं को बहुत ज्यादा ​सब्सिडी दिए जाने का दावा खोखला साबित होता नजर आता है।

2023-24 में 2.10 लाख करोड़ की सब्सिडी

प्रदेश सरकार उपभोक्ताओं को सस्ती दर पर बिजली मुहैया कराने के लिए बिजली कंपनियों को सब्सिडी देती है। इससे घरेलू उपभोक्ताओं के साथ किसानों और ग्रामीण उपभोक्ताओं को सब्सिडी दी जाती है। पावर कारपोरेशन दावा करता है कि सरकार की तरफ से दी जा रही सब्सिडी बहुत ज्यादा है। इसमें टैरिफ के साथ लास सब्सिडी भी शामिल है। इस वजह से अब बिजली कंपनियों का घाटा वहन करना मुश्किल है। वर्ष 2023-24 में देश में राजकीय सब्सिडी टैरिफ के अंतर्गत लगभग दो लाख 10784 करोड़ रुपये की राशि दी जा रही है।

निजीकरण का फैसला वापस

राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा (Avadhesh Kumar Verma) ने कहा कि देश के चार राज्य यूपी से कहीं ज्यादा अपने उपभोक्ताओं को सब्सिडी देते हैं। ऐसे में अब प्रदेश सरकार को तत्काल बिजली के निजीकरण का फैसला वापस लेना चाहिए। ऐसे नहीं करने पर 2027 के विधानसभा चुनाव में पार्टी पर इसका असर पड़ेगा।

राज्य डिस्कॉम     सब्सिडी वर्ष 2023-24 
       (करोड़ में)  

राजस्थान                  27794  
कर्नाटक                   27719 
मध्य प्रदेश                23635 
पंजाब                     17631 
उत्तर प्रदेश              16479 

Advertisment

यह भी पढ़ें- UP Cabinet Meeting : योगी सरकार अग्निवीरों को पुलिस विभाग में देगी 20% आरक्षण, इन प्रस्तावों पर भी लगी मुहर

यह भी पढ़ें- बीजेपी MLA नंदकिशोर गुर्जर का बड़ा बयान : बोले- मुस्लिम समुदाय बकरीद पर बकरे की जगह कद्दू काटे

यह भी पढ़ें- LDA की सख्ती बेअसर, गोसाईंगंज में अवैध कांप्लेक्स की टूटी सील

Advertisment
Advertisment