Advertisment

Crime News: मोहनलालगंज में अधिवक्ता पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला ,छह आरोपी नामजद

लखनऊ के मोहनलालगंज में जमीनी विवाद को लेकर अधिवक्ता रमाकांत मिश्रा उर्फ विनोद पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला किया गया। छह हमलावरों ने रास्ता रोककर वार किए, जिससे अधिवक्ता गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

author-image
Shishir Patel
Mohanlalganj Attack

फाइल फोटो।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । राजधानी के मोहनलालगंज इलाके में जमीनी विवाद को लेकर एक अधिवक्ता पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला किया गया। घटना बैरीसालपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास हुई, जहां छह हमलावरों ने रास्ता रोककर अधिवक्ता पर ताबड़तोड़ वार किए। हेलमेट पहने होने के बावजूद उनके सिर पर गंभीर चोटें आईं और उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।

आरोपियों ने रोककर रमाकांत को पीटा 

घटना मंगलवार सुबह की है। घायल अधिवक्ता की पहचान निगोहां निवासी और मूल रूप से मीरख नगर गांव के रहने वाले रमाकांत मिश्रा उर्फ विनोद के रूप में हुई है। उन्होंने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि परिवार के ही सदस्य रमाकांत मिश्रा उर्फ दीपू और उसके साथी पहले से घात लगाए बैठे थे। जब वह बाइक से गांव की ओर जा रहे थे, तभी आरोपियों ने रोककर उन पर हमला कर दिया।

ग्रामीणों के इकट्ठा होने पर उनकी जान बच सकी

पीड़ित ने बताया कि हमलावरों ने फोन छीनकर मदद मांगने से भी रोका और धमकी देकर फरार हो गए। स्थानीय ग्रामीणों के इकट्ठा होने पर उनकी जान बच सकी। पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में जमीन को लेकर विवाद सामने आया है। इससे पहले सोमवार को भी दोनों पक्षों के बीच खेत पर झगड़ा हुआ था, जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया था।

बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई की मांग की

हमले की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में अधिवक्ता अस्पताल और थाने पहुंच गए। मोहनलालगंज बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई की मांग की है। इंस्पेक्टर मोहनलालगंज दिलेश कुमार सिंह ने बताया कि अधिवक्ता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें लगाई गई हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: लखनऊ में युवक मैट्रिमोनी ऐप के जरिये ठगी का शिकार, 28.60 लाख रुपये हड़पे

यह भी पढ़ें: विज्ञान-आधारित जांच ही अब न्याय का आधार बनेगी : डीजीपी राजीव कृष्ण

यह भी पढ़ें: Good news : अग्निसचेतक प्रशिक्षण की नई पहल, युवाओं को मिलेगा रोजगार का अवसर

Crime Lucknow
Advertisment
Advertisment