Advertisment

Crime News: लखनऊ में युवक मैट्रिमोनी ऐप के जरिये ठगी का शिकार, 28.60 लाख रुपये हड़पे

लखनऊ के नितेश सिंह संगम मैट्रिमोनी ऐप पर मिली युवती के झांसे में आकर 28.60 लाख रुपये की साइबर ठगी का शिकार हुए। पुलिस ने केस दर्ज कर खातों को फ्रीज कराने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

author-image
Shishir Patel
Photo

फाइल फोटो

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । राजधानी में साइबर अपराधियों ने एक युवक को मैट्रिमोनी ऐप के जरिये झांसा देकर 28.60 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित की शिकायत पर साइबर थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।जानकारी के अनुसार, जानकीपुरम के मड़ियांव गांव निवासी नितेश सिंह की कुछ समय पहले संगम मैट्रिमोनी ऐप पर एक युवती से जान-पहचान हुई। युवती ने खुद को ओजस्वी सिंह बताया और धीरे-धीरे व्हाट्सएप पर बातचीत शुरू कर दी। इस दौरान उसने नितेश को एक फर्जी वेबसाइट TKTDreamwin.com पर निवेश करने का लालच दिया और मुनाफे का झांसा दिया।

पुलिस अब जालसाजों की गिरफ्तारी के लिए तकनीकी साक्ष्य खंगाल रही 

बातों में आकर नितेश ने 19 जून से 10 जुलाई के बीच कुल 28,60,809 रुपये अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर दिए। जब नितेश ने मुनाफे की रकम वापस मांगनी चाही तो युवती ने उनका नंबर ब्लॉक कर दिया। इसके बाद उन्हें ठगी का एहसास हुआ।इंस्पेक्टर साइबर क्राइम बृजेश यादव ने बताया कि पीड़ित ने पहले साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई और फिर थाने में केस कराया। ठगी जिन खातों में की गई है, उन्हें फ्रीज करने के लिए बैंकों से संपर्क किया जा रहा है। पुलिस अब जालसाजों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए तकनीकी साक्ष्य खंगाल रही है।

यह भी पढ़ें: विज्ञान-आधारित जांच ही अब न्याय का आधार बनेगी : डीजीपी राजीव कृष्ण

यह भी पढ़ें: लिफाफा लेने वाले एसडीएम हटाए गए, डीएम ने एडीएम को सौंपी जांच

Advertisment

यह भी पढ़ें: UP News : घर में घुसा जहरीला सांप, फ‍िर पालतू कुत्‍ते ने जो किया, उसे सुन हर कोई दंग रह गया

Crime Lucknow
Advertisment
Advertisment