Advertisment

Crime News:पारा में एक परिवार पर दो बार हमला, कारोबारी गंभीर घायल

लखनऊ के पारा इलाके में युवती से छेड़छाड़ का विरोध करने पर निर्माण सामग्री कारोबारी के परिवार पर शोहदों ने दो बार हमला किया। पहली बार घर में घुसकर पथराव और मारपीट की गई, फिर थाने से लौटते समय घात लगाकर धारदार हथियारों से हमला कर दिया गया।

author-image
Shishir Patel
Lucknow Para incident

हमले में क्षतिग्रस्त कार।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के पारा थाना क्षेत्र में शनिवार रात छेड़छाड़ के विरोध ने हिंसक रूप ले लिया। युवती की मदद करने वाले निर्माण सामग्री कारोबारी और उनके परिवार पर शोहदों ने दो बार हमला किया। लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हुई मारपीट में कारोबारी के सिर की हड्डी टूट गई। उन्हें गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पहली वारदात , घर में घुसी युवती, फिर बरपा कहर

शनिवार रात करीब आठ बजे मोहल्ले में रहने वाली युवती के घर के बाहर कुछ युवक शराब पी रहे थे। आरोप है कि उन्होंने युवती से छेड़छाड़ की। जान बचाने के लिए युवती पड़ोस में रहने वाले कारोबारी के घर में घुस गई। शोर सुनकर कारोबारी के पिता बाहर आए और आरोपियों को डांट दिया। इसी पर आरोपी भड़क गए और गाली-गलौज करने लगे।इस बीच जिम से लौटे कारोबारी भी घर पहुंचे तो आरोपियों ने परिवार पर पथराव और मारपीट शुरू कर दी। घर के बाहर खड़ी कारोबारी की कार भी तोड़ डाली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति संभाली और पीड़ित परिवार थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई।

दूसरी वारदात, घात लगाकर किया हमला

करीब तीन घंटे बाद जब परिवार थाने से लौट रहा था, तभी सूर्यनगर ढाल के पास पहले से घात लगाए बैठे आरोपी फिर टूट पड़े। कार को चारों ओर से घेरकर तोड़ा गया और कारोबारी को बाहर घसीटकर धारदार हथियार, रॉड और डंडों से हमला किया गया। इस दौरान कारोबारी की मां, भाई, दोस्त और पीड़ित युवती को भी पीटा गया।

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमे गठित 

पहली वारदात के बाद नागेंद्र यादव, पदमन यादव, बब्बन यादव, श्रीकांत यादव, उदय यादव समेत 50 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई। दूसरी वारदात के बाद कुलदीप यादव, शिवा ठाकुर, वीर यादव, अंशुल भारती, हिमांशु यादव समेत दर्जनभर नामजद आरोपियों पर मामला दर्ज किया गया।इंस्पेक्टर पारा सुरेश सिंह ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित कर दबिश दी जा रही है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News:गाजीपुर में एएनटीएफ ने 3 तस्करों को किया गिरफ्तार, 2.43 किलो चरस बरामद, नेपाल से लाकर मिर्जापुर में बचने का करते थे काम

यह भी पढ़ें: Crime News:एएनटीएफ की बड़ी कार्रवाई, 102 किलो अवैध गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: मुलायम की छोटी बहू अपर्णा यादव के भाई पर 14 करोड़ के फ्रॉड का आरोप, FIR

Advertisment

Crime Lucknow
Advertisment
Advertisment