/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/21/antf-ghajipur-2025-09-21-16-14-12.jpg)
गाजीपुर से तीन तस्कर गिरफ्तार ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ एएनटीएफ (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) गाजीपुर ने एक बड़े ऑपरेशन के तहत तीन अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से 2 किलो 430 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 24 लाख रुपये आंकी गई है। साथ ही चार मोबाइल फोन, एक अपाचे मोटरसाइकिल और 480 रुपये नकद भी जब्त किए गए।
कार्रवाई कर नश की तस्करी के खिलाफ दिया कड़ा संदेश
पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश, एडीजी कानून एवं व्यवस्था, एडीजी अपराध और पुलिस महानिरीक्षक एएनटीएफ लखनऊ के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई एएनटीएफ गाजीपुर ने की। इस कार्रवाई ने नशे की तस्करी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का संदेश दिया। गिरफ्तार तस्करों के नाम रवि शंकर मिश्रा, पुत्र मारकंडे मिश्रा, निवासी कस्बा व थाना बहरियाबाद, जनपद गाजीपुर,रोशन यादव, पुत्र हरिराम यादव, निवासी कटाई टीकर, थाना भाटपार रानी, जनपद देवरिया, वामिक अंसारी, पुत्र मोहम्मद शोएब, निवासी मदनपुरा, थाना दशाश्वमेध, जनपद वाराणसी है। इनके कब्जे से 2 किलो 430 ग्राम अवैध चरस (कीमत लगभग 24 लाख रुपये), 4 मोबाइल फोन, एक अपाचे मोटरसाइकिल, 480 रुपये नकद बरामद किया है।
एएनटीएफ गाजीपुर ने नेपाल से मादक पदार्थ तस्करी करने वाले तीन अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया। pic.twitter.com/B8iRHibTVz
— shishir patel (@shishir16958231) September 21, 2025
पूछताछ में किया बड़ा खुलासा
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे नेपाल से अवैध चरस लाकर मिर्जापुर और आसपास के क्षेत्रों में बेचने का कार्य कर रहे थे। उन्होंने स्वीकार किया कि यह कार्य एक व्यक्ति के कहने पर किया जा रहा था। एएनटीएफ गाजीपुर ने गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ थाना अदलहाट, जनपद मिर्जापुर में मुकदमा दर्ज कराया गया है। इस सफलता के साथ एएनटीएफ ने मादक पदार्थों की अंतरराज्यीय तस्करी पर बड़ा झटका दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि तस्करों के खिलाफ निरंतर कार्रवाई जारी रहेगी और नशे की काली व्यापारिक धारा पर नियंत्रण रखा जाएगा।