/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/28/gmq5gYxAkJJ0DWqmgyPK.jpg)
करंट लगने से महिला मजदूर की मौत
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी के थाना चिनहट क्षेत्र के नौबस्ता नीलकंठ नगर में बुधवार दोपहर एक 50 वर्षीय महिला मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब महिला निर्माणाधीन मकान की छत पर मजदूरी का कार्य कर रही थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
आज दोपहर करीब 12 बजे के आसपास की घटना
मिली जानकारी के अनुसार, आज दोपहर करीब 12 बजे चिनहट थाना पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि एक महिला करंट की चपेट में आ गई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को तत्काल उपचार हेतु डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतका की पहचान इंद्रा देवी के रूप में हुई
प्रथम दृष्टया जांच में पता चला है कि मृतका की पहचान इंद्रा देवी पत्नी स्व. मुन्नीलाल, उम्र लगभग 50 वर्ष, निवासी 4/664 विभवखण्ड, गोमतीनगर, लखनऊ के रूप में हुई है। वह चिनहट थाना क्षेत्र अंतर्गत उपचौकी अपट्रॉन के तहत आने वाले संजीव गुप्ता के निर्माणाधीन मकान में मजदूरी कर रही थीं। कार्य के दौरान छत के पास से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
इस घटना को लेकर स्थानीय निवासियों में आक्रोश
पुलिस द्वारा मृतका के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। थाना प्रभारी चिनहट ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और निर्माणस्थल पर सुरक्षा उपायों की भी समीक्षा की जाएगी। स्थानीय निवासियों में घटना को लेकर दुख और आक्रोश व्याप्त है।
रंगीन मिजाज अंडरग्राउंड करप्ट आईएएस अभिषेक प्रकाश जहां रहे वहीं किया करप्शन
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)