Advertisment

Crime News :काकोरी में जेसीबी चालक की हत्या मामले में अब तक पुलिस खाली हाथ , रंजिश और प्रेम प्रसंग की तरफ बढ़ी जांच

काकोरी के सकरा गांव में जेसीबी चालक राज कश्यप की लोडर से कुचलकर हत्या कर दी गई। शव जेसीबी के पंजे से दबा मिला। पुलिस ने रंजिश और प्रेम प्रसंग की दिशा में जांच शुरू की है और कॉल डिटेल खंगाली जा रही है, लेकिन अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।

author-image
Shishir Patel
Photo

जेसीबी चालक हत्याकांड।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के काकोरी क्षेत्र स्थित सकरा गांव के पास जेसीबी चालक राज कश्यप की हत्या का मामला सुलझने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार रात हुई इस सनसनीखेज वारदात में राज कश्यप का शव जेसीबी के पंजे से दबा मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह साफ हो गया है कि उसकी मौत लोडर मशीन से कुचलकर हुई है।

इस मामले में पुलिस ने कई संदिग्धों से कर चुकी हैं पूछताछ 

हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू की, लेकिन तीन दिन बीतने के बाद भी अब तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है। इस मामले में पुलिस ने कई संदिग्धों से पूछताछ की है, लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। फिर भी पुलिस दावा कर रही है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

रंजिश और प्रेम प्रसंग—की दिशा में चल रही जांच 

डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि जांच दो मुख्य पहलुओं—रंजिश और प्रेम प्रसंग—की दिशा में की जा रही है। पुलिस राज कश्यप के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल्स खंगाल रही है। जिन-जिन लोगों से उसकी हाल के दिनों में बात हुई थी, उनका ब्योरा इकट्ठा किया जा रहा है।

राज के निजी जिंदगी के बाद बारे में भी पुलिस जानकारी कर रही एकत्र 

राज की निजी जिंदगी से जुड़ी कुछ जानकारी भी जांच के दायरे में लाई गई है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि उसकी किसी से दुश्मनी या तनाव तो नहीं था।फिलहाल, परिवार और गांव वालों में दहशत का माहौल है। लोग चाहते हैं कि जल्द से जल्द हत्यारों को सजा मिले।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Electricity Privatisation : बिजली निजीकरण को लेकर नूरा कुश्ती, जानिए क्या कहते हैं उपभोक्ता

यह भी पढ़ें: Crime News :जौनपुर में ट्रिपल मर्डर के बाद अब छात्र की दिनदहाड़े हत्या, बीच सड़क पर दौड़ाकर चाकू मारे

यह भी पढ़ें: रंगीन मिजाज अंडरग्राउंड करप्ट आईएएस अभिषेक प्रकाश जहां रहे वहीं किया करप्शन

Advertisment
Hindi news Crime Lucknow
Advertisment
Advertisment