/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/27/lucknow-suicide-attempt-2025-08-27-09-21-56.jpg)
आत्महत्या का प्रयास कर रही युवती को ले जाते लोग।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी के कृष्णानगर थाना क्षेत्र स्थित भोला खेड़ा रेलवे ट्रैक पर मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक घटना सामने आई। करीब 1.15 बजे एक 20 वर्षीय युवती ने अचानक चलती ट्रेन के सामने छलांग लगाकर जीवन समाप्त करने की कोशिश की। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत शोर मचाकर बचा लिया।
पैर और सिर पर आई है गंभीर चोट
जानकारी के अनुसार, ट्रेन से टकराते ही युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। उसका बायां पैर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि सिर पर भी गहरी चोटें आईं। तत्काल मौजूद आरपीएफ, जीआरपी और डायल 112 की टीमों ने मौके पर पहुंचकर घायल युवती को एंबुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल भेजा। डॉक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए उसे किंग जॉर्ज ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। जहां पर उपचार चल रहा है।
युवती के पर्स से मिला सुसाइड नोट
पुलिस ने युवती के पर्स की तलाशी ली, जिसमें से आधार कार्ड बरामद हुआ। इससे उसकी पहचान सृष्टि शर्मा (20), निवासी विनोबा नगर, हैदराबाद, जनपद उन्नाव के रूप में हुई। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि पर्स से एक सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें लिखा था सॉरी मम्मी, जैसा आप चाहती थीं वैसी बेटी मैं नहीं बन पाई। पुलिस ने युवती के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है और आत्महत्या के पीछे की परिस्थितियों की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: Crime News: लखनऊ में दो जालसाज शिक्षकों पर मुकदमा दर्ज
यह भी पढ़ें: Crime News: आलमबाग मैट्रो स्टेशन पर युवक के बैग में मिला कारतूस, मचा हड़कंप
यह भी पढ़ें: Crime News: महिला डॉक्टर को 1000 कॉल और 5000 मैसेज भेजने वाला आरोपी गिरफ्तार