/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/01/saripur-accident-2025-07-01-23-06-04.jpg)
सड़क हादसे में चालक की मौत पर परिजनों ने जमकर किया हंगामा ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी के सैरपुर थानाक्षेत्र में एक तेज रफ्तार कंटेनर ने ट्रैक्टर-ट्राली को टक्कर मारने के बाद पलट गया। कंटेनर के नीचे दबकर ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। हादसे के बाद कंटेनर चालक फरार हो गया। सूचना पर मृतक चालक के परिजन व बड़ी संख्या में ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंच गए। इसक बाद सड़क पर शव रखकर मुआवजे की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। इस दौरान आउटर रिंग रोड पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। यह हादसा किसान पथ पर बीरमपुर गांव के पास हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से परिजनों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। परिजन की तहरीर कंटेनर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
किसान पथ पर सैरपुर के पास हुआ यह हादसा
यह हादसा मंगलवार की शाम को हुआ। बीमरपुर निवासी श्रीपाल उम्र करीब 35 साल गांव से ट्रैक्टर ट्राली लेकर सैरपुर जा रहे थे। जैसे ही श्रीपाल ट्रैक्टर ट्राली लेकर किसानपथ पर गांव से थोड़ी ही दूर पर पहुंचे थे कि कंटेनर ने टक्कर मार दी। स्पीड अधिक होने के कारण कंटेनर टक्कर मारने के बाद पलट गया और ट्रैक्टर चालक की उसी की नीचे दबकर मौत हो गई। हादसे की सूचना पर फौरन पुलिस पहुंची और क्रेन मंगवाकर शव को बाहर निकाला। उधर श्रीपाल के मौत की जानकारी परिजनों को जैसे लगी वैसे ही घटना स्थल की ओर दौड़। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण भी उनके साथ चल दिये।
काफी देर तक समझाने पर माने परिजन व ग्रामीण
परिजन व ग्रामीण पहुंचते ही आक्रोशित हो उठे और शव को सड़क पर रखकर मुआवजे की मांग करने लगे । परिजनों व ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए कई थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। इस दौरान आउटर रिंग रोड पर दोनों तरफ भीषण जाम लग गया। पुलिस ने काफी देर तक परिजनों को समझा तब जाकर कहीं राजी हुए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने कंटेनर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सैरपुर प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि कंटेनर चालक की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़े : Crime News: शराब के नशे में युवक पहुंचा घर, पत्नी से झगड़ने के बाद फांसी के फंदे पर झूला
यह भी पढ़ें :लखनऊ में कैब ड्राइवरों की हड़ताल : नहीं चल रही ओला-उबर, सफर हुआ मुश्किल