Advertisment

UP News: सीएम योगी ने एक लाइन में दी अखिलेश को जन्‍मदिन की बधाई, लोग बोले-सामने वाले के व्‍यवहार ने बाबाजी को बदल दिया

सपा मुखिया अखिलेश यादव का आज जन्‍मदिन है। सीएम योगी ने उन्‍हें तड़के सुबह ही बधाई दे डाली। अखिलेश ने भी आभार जताया। लेकिन सोशल मीडिया पर यूजर्स ने अखिलेश को ट्रोल करते हुए खूब मजे लिए।

author-image
Vivek Srivastav
एडिट
akki yogi

प्रतीकात्‍मक Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। सपा मुखिया व प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव का आज जन्‍मदिन है। सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने सुबह तड़के 5.53 बजे ही अखिलेश यादव को जन्‍मदिन की बधाई दे डाली। अखिलेश यादव ने भी सीएम योगी की शुभकामनाओं के लिए धन्‍यवाद कहा। हालांकि इन सबके बीच सोशल मीडिया पर बधाई देने की टाइमिंग और तरीके को लेकर यूजर्स खूब मजे ले रहे हैं। 

अखिलेश ने सीएम योगी को बधाई देने में लगाई थी देर

akki yogi 1
जन्‍मदिन की बधाई। Photograph: (सोशल मीडिया)

दरअसल, पिछले माह पांच जून को सीएम योगी आदित्‍यनाथ का जन्‍मदिन था लेकिन सपा मुखिया अखिलेश(akhilesh yadav) को उन्‍हें बधाई देते देते-रात के करीब 10.29 बजे गए थे। अखिलेश ने लिखा था, 'मा. आदित्‍यनाथ जी को जन्‍मदिन की सौहार्दपूर्ण मुबारकबाद।' इसे लेकर भी अखिलेश सोशल मीडिया के यूजर्स के निशाने पर आ गए थे। हालांकि इस साल अखिलेश को बधाई देने में सीएम योगी भी बदले बदले नजर आए। पिछले साल उन्‍होंने बधाई देते हुए लिखा था, 'समाजवादी पार्टी(samajwadi party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई! प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि आपको सुदीर्घ जीवन और उत्तम स्वास्थ्य की प्राप्ति हो।' लेकिन इस बार योगी ने भी एक लाइन में ही बधाई दे डाली। सीएम योगी ने लिखा, 'उत्‍तर प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव जी को जन्‍मदिन की हार्दिक बधाई!'

बधाई के इस लेनदेन में सोशल मीडिया यूजर्स को मसाला मिल गया। गौरव नाम के यूजर ने लिखा, पिछली बार और इस बार..... सामने वाले का व्यवहार आपको बदल ही देता है। वहीं, कृष्णहरि नाम के यूजर ने लिखा, ये गलत बात है बाबा जी, मुबारकबाद देनी थी पर हम समझते है कि संस्कार भी होते है कुछ।
आपकी बधाई में प्यार है और किसी की बधाई में कटाक्ष था। ऐसे तमाम सोशल मीडिया यूजर्स के कमेंट आ रहे हैं, जिन्‍हें पढ़कर लोग मजे ले रहे हैं। 

यह भी पढ़ें : Crime News: रायबरेली के युवक की हत्या करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार, मकान मालिक ही निकला कातिल

Advertisment

यह भी पढ़ें : UP News: अखिलेश यादव बोले, भाजपा सरकार में विकास का मतलब है 'कॉरीडोर करेप्शन'

यह भी पढ़ें : UP News: राजा भैया का ऐलान, पंचायत चुनाव में उतारेंगे उम्‍मीदवार

latest lucknow news in hindi | lucknow news today | lucknow news update 

Advertisment
CM yogi samajwadi party Akhilesh Yadav lucknow news update lucknow news today latest lucknow news in hindi
Advertisment
Advertisment