Advertisment

Road accident:तेज रफ्तार डंपर ने ऑफिस जा रही स्कूटी सवार महिला को रौंदा, मौत

लखनऊ के बिजनौर क्षेत्र में तेज रफ्तार डंपर ने स्कूटी सवार टीसीएस कर्मी मनोरमा भारती (31) को टक्कर मार दी। हादसे में मनोरमा की मौत हो गई, जबकि उनकी सहेली घायल हुई। मनोरमा ऑफिस जाते समय स्कूटी चला रही थीं

author-image
Shishir Patel
accident

फाइल फोटो।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी के बिजनौर इलाके में एक सड़क हादसे में टीसीएस कंपनी में कार्यरत महिला कर्मचारी की दर्दनाक मौत हो गई। आशियाना सेक्टर-एल निवासी 31 वर्षीय मनोरमा भारती अपनी सहेली के साथ स्कूटी से ऑफिस जा रही थीं, तभी शहीद पथ के अंडरपास के पास तेज रफ्तार डंपर ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी और फरार हो गया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।

अस्पताल में पहुंचने के एक घंटे बाद महिला ने तोड़ दिया दम 

स्कूटी मनोरमा चला रही थीं और उन्होंने हेलमेट भी पहन रखा था, बावजूद इसके हादसा इतना जबरदस्त था कि वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। पुलिस की सूचना पर उनके भाई प्रिंस मौके पर पहुंचे और उन्हें तत्काल कमांड अस्पताल ले गए, जहां भर्ती होने के एक घंटे बाद उनकी मौत हो गई। सहेली को मामूली चोटें आईं और पुलिस ने उसे लोकबंधु अस्पताल भिजवाया। परिजनों के अनुसार मनोरमा के पिता विंध्याचल सेना से रिटायर हैं।इस घटना से परिवार में कोहराम मचा है।

सड़क पर काफी देर तक तड़पती रही घायल महिला 

Advertisment

महिला की सहेली का आरोप है कि सड़क हादसे के बाद मनोरमा काफी देर तक सड़क पर तड़पती रही लेकिन पुलिस नहीं पहुंची। बाद में राहगीरों ने मनोरमा को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया लेकिन वहां उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि अगर मनोरमा समय से अस्पताल पहुंच जाती तो शायद उसकी जान बच जाती। वहीं इस मामले में प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि सूचना देर से मिली, पुलिस जब पहुंची तो हादसे में घायल महिला जा चुकी थी। पुलिस डंपर चालक की तलाश कर रही है। यह पूरी घटना रविवार की सुबह की है।

यह भी- पढ़ें बिजली महापंचायत में जुटे कर्मचारी, निजीकरण के खिलाफ आंदोलन का होगा ऐलान

Advertisment

यह भी पढ़ें :Crime News:डॉक्टर के फ्लैट से दो उज्बेक महिलाएं गिरफ्तार, देह व्यापार और पहचान छिपाने के लिए करवाई थी प्लास्टिक सर्जरी

यह भी पढ़ें :निजीकरण के खिलाफ कल लखनऊ में गरजेंगे बिजली कर्मचारी, 'महापंचायत' में बजेगा आंदोलन का बिगुल

news Lucknow accident
Advertisment
Advertisment