Advertisment

इंदिरा नगर के मकान में भयानक आग, लाखों का संपत्ति हुआ राख

लखनऊ के इंदिरा नगर स्थित D-2415 मकान में 24 नवंबर 2025 को दोपहर 12:32 बजे आग लग गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने लगभग 1.5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग को पूरी तरह बुझाया। घटना में किसी की जान नहीं गई है।

author-image
Shishir Patel
Fire Incident

घर में लगी आग को बुझाते दमकल कर्मी।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में आज दोपहर 12:32 बजे इंदिरा नगर स्थित D-2415 मकान में अचानक आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही फायर स्टेशन इंदिरा नगर की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुँच गई। टीम के नेतृत्व में FSS यूनिट ने आग पर काबू पाने के लिए तुरंत कार्रवाई शुरू की।घटना स्थल पर पहुँचने पर देखा गया कि मकान के भूतल पर बने कमरे में आग भड़क रही थी। मकान में वेंटिलेशन की कमी के कारण घर में घना धुआँ भर गया था, जिससे अग्निशमन कार्य कठिन हो गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने तुरंत हौज पाइप और आवश्यक उपकरणों का इस्तेमाल करते हुए आग बुझाना प्रारंभ किया।

डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू 

मकान के सभी खिड़कियाँ और दरवाजे खोले गए और समानों को बाहर निकालकर आग को नियंत्रित करने का कार्य जारी रखा गया। कड़ी मशक्कत के बाद लगभग 1.5 घंटे की मेहनत के बाद आग पूरी तरह बुझा दी गई।अग्निशमन विभाग ने बताया कि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। हालांकि, आग ने मकान के अंदर रखी कई महत्वपूर्ण और कीमती चीजों को नष्ट कर दिया। आग से प्रभावित संपत्ति में आलमारी, कूलर, एसी, मोबाइल, टीवी, रजाई, गद्दा और कई जरूरी कागजात शामिल हैं।

फायर ब्रिगेड ने आग लगने की वजह जानने के लिए जांच शुरू कर दी

मकान की मालिक श्रीमती शकुंतला पत्नी स्व. रविशंकर शर्मा ने बताया कि घटना अचानक हुई और आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। फायर ब्रिगेड ने आग बुझाने के तुरंत बाद मकान का निरीक्षण किया और आगे की सुरक्षा के लिए आवश्यक सलाह दी।स्थानीय प्रशासन और फायर ब्रिगेड ने आग लगने की वजह जानने के लिए जांच शुरू कर दी है। वहीं, पड़ोसियों ने कहा कि यह हादसा काफी भयावह था और अगर फायर ब्रिगेड समय पर न पहुँचती तो नुकसान और बड़ा हो सकता था।

Advertisment

यह भी पढ़े : लखनऊ में दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत, कई घायल

यह भी पढ़े : पुलिस झंडा दिवस 2025: डीजीपी ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री को लगाया पुलिस झंडा, मुख्यालय में हुआ भव्य समारोह

यह भी पढ़े : सीएम आवास के पास पेट्रोल से भरा डिब्बा लेकर आत्मदाह करने पहुंचा किसान का परिवार, पुलिस ने सूझबूझ से बचाई 11 जानें

Advertisment
news Lucknow
Advertisment
Advertisment