Advertisment

Crime News: अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध शस्त्रों की तस्करी करने वाले गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने अंतरराज्यीय स्तर पर अवैध असलहों की तस्करी करने वाले गिरोह के वांछित सदस्य सारिक को मेरठ से गिरफ्तार किया है। सारिक के पास से दो अवैध पिस्टल बरामद हुईं।

author-image
Shishir Patel
photo

अवैध शस्त्रों की तस्करी करने वाला गिरफ्तार ।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता : एसटीएफ यूपी को अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध शस्त्रों की तस्करी करने वाले गिरोह के वांछित अभियुक्त सारिक को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई। उक्त अभियोग की विवेचना एसटीएफ यूपी द्वारा की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त मो. जाकिर कालोनी थाना लोहियानगर जनपद मेरठ का रहने वाला है। इसके कब्जे से दो अवैध पिस्टल .32 बोर बरामद किया है।बता दें कि अवैध शस्त्रों की तस्करी के मामले 23 नवंबर 2024 को एसटीएफ टीम द्वारा अभियुक्त रोहन पुत्र राकेश कुमार निवासी ग्राम लोहड्डा थाना कोतवाली बडौत जनपद बागपत को 17 अवैध बन्दूको एवं 700 कारतूस सहित गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध थाना कंकरखेड़ा, जनपद मेरठ में अभियोग पंजीकृत कराकर जेल भेजा गया था। उक्त अभियोग की विवेचना एसटीएफ फील्ड इकाई, मेरठ द्वारा की जा रही है।

इससे पहले तीन को भेजा जा चुका है जेल 

इसी क्रम में 20 दिसंबर 2024 को अभियुक्त अनिल बालियान उर्फ अनिल बंजी पुत्र पुत्र राजेन्द्र निवासी ग्राम सिसौली थाना भौराकलां जनपद मुजफ्फरनगर को साथ एवं 13 मई को उक्त अभियोग में वांछित अभियुक्त विपिन कुमार पुत्र जगदीश निवासी ग्राम वाजिदपुर थाना बडौत जनपद बागपत व 29 मई को अभियुक्त धीरेन्द्र सिंह उर्फ पिन्टू दाढी पुत्र श्याम सिंह निवासी मौ. बालमुकन्द पुरी गली नं. 7 बिनौली रोड बडौत थाना बडौत जनपद बागपत को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

अभियुक्त सारिक चल रहा था फरार 

उक्त गैंग का सदस्य अक्षय उर्फ भूरा पुत्र प्रेमपाल निवासी ग्राम रमाला थाना रमाला जनपद बागपत 2 जून को हाजिर अदालत होकर जेल जा चुका हैं। इसी मामले में अभियुक्त सारिक फरार चल रहा था। एसटीएफ ने सारिक को बुधवार को घर से दबोच लिया। गिरफ्तार अभियुक्त सारिक पूर्व में गुरबक्स गन हाउस मेरठ पर हथियारों की मरम्मत किये जाने हेतु नौकरी करता था। वह एवं उसके साथी रोहन निवासी लोहडडा थाना बडौत बागपत, अनिल बालियान उर्फ बंजी निवासी सिसौली व रिजवान, इमरान काफी समय से एक राज्य से दूसरे राज्य में अवैध हथियार की तस्करी का कार्य करते थे।

सात माह पहले सारिक ने पंजाब से खरीदकर लाया था 17 बंदूक 

करीब 7 माह पहले सारिक व उसके साथी अनिल बालियान उर्फ बंजी व रोहन तथा रिजवान व इमरान उपरोक्त मिलकर मरहट्टा गन हाउस अटारी रोड खासा जिला अमृतसर पंजाब वालो से 17 बन्दूक 12 बोर एवं 700 कारतूस 315 बोर बेचने के उददेश्य से खरीदकर लाये थे, जिसमें प्रति बन्दूक (12 बोर) 40 से 50 हजार रुपए दिये थे तथा 315 बोर के प्रति कारतूस 100 रुपए दिये थे। मरहट्टा गन हाउस वाले ने उपरोक्त हथियार व कारतूस की किसी अन्य व्यक्ति के नाम से फर्जी रशीद काटकर दी थी तथा वह फर्जी रशीदे अनिल बालियान उर्फ बंजी ने अपने पास रख ली थी।

Advertisment

80 हजार से एक लाख में बेचा था बंदूक 

उक्त बन्दूकों में से प्रति बन्दूक 80 हजार रुपए से 01 लाख रुपए तक तथा प्रति कारतूस 200 से 250 रुपए में बेचे जाने थे। इससे पहले भी सारिक व उसके उपरोक्त साथियों द्वारा .30 बोर के पिस्टल एक लाख रुपए में खरीदकर डेढ़ लाख रुपए प्रति पिस्टल अपने परिचितो को बेचा जाता था। माह नवम्बर 2024 मे पंजाब से लायी गयी 12 बोर की 17 बन्दूके व 315 बोर के 700 कारतूस रोहन के परिचित व्यक्ति को देने के लिए मेरठ खिर्वा रोड पर ग्राम पोहली तिराहे पर आये थे तभी वहां पर अचानक एसटीएफ टीम आ गयी थी।

सारिक ने मेरठ में नासिर की गोली मारकर की थी हत्या 

जहॉ से गिरफ्तार अभियुक्त सारिक उपरोक्त व उसके साथी रिजवान, इमरान, अनिल बालियान उर्फ बंजी मौके से भाग गये थे तथा इसके साथी रोहन को एसटीएफ टीम द्वारा 12 बोर की 17 बन्दूके व 315 बोर के 700 कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया था। सारिक ने अपने साथियों के साथ थाना देहली गेट जनपद मेरठ क्षेत्रान्तर्गत नासिर नामक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिसके सम्बन्ध में थाना देहली गेट, मेरठ में मुकदमा पंजीकृत हैं।

यह भी पढ़ें : Lucknow News: हाय गर्मी! इंसान से लेकर जानवर तक बेहाल

यह भी पढ़ें : UP News: अखिलेश के ऑफर पर साक्षी महाराज ने क्‍यों याद दिलाई टोंटी?

Advertisment

यह भी पढ़ें : UP News: संतों ने समाज को दिखाई वो राह, जो कैराना और कांधला जैसी घटना नहीं होने देती : सी

Crime | Police

Police Crime news
Advertisment
Advertisment