Advertisment

Crime News : विक्षिप्त महिला ने यातायात चौकी में किया हंगामा, पुलिस ने दरवाजा काटकर निकाला बाहर

लखनऊ के पॉलिटेक्निक चौराहे स्थित यातायात चौकी में एक विक्षिप्त महिला ने खुद को अंदर बंद कर लिया और तीन घंटे तक हंगामा किया। पुलिस के बार-बार समझाने के बावजूद दरवाजा न खोलने पर चौकी का दरवाजा काटकर महिला को बाहर निकाला गया।

author-image
Shishir Patel
Mentally unstable woman

चौकी के बाहर जमा भीड़ ।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के पॉलिटेक्निक चौराहे पर शनिवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक विक्षिप्त महिला अचानक यातायात चौकी के भीतर घुस गई और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। घटना के वक्त चौकी पर कोई भी पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था। महिला ने दरवाजा बंद करते ही शोर-शराबा शुरू कर दिया और किसी की भी बात सुनने से इनकार कर दिया।

करीब तीन घंटे तक महिला लगातार हंगामा करती रही

सूचना मिलते ही आसपास मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मी और स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने काफी देर तक महिला को समझाने-बुझाने की कोशिश की, लेकिन उसने दरवाजा खोलने से साफ मना कर दिया। करीब तीन घंटे तक महिला लगातार हंगामा करती रही, जिससे राहगीरों और आसपास के दुकानदारों की भीड़ चौकी के बाहर जमा हो गई।

पुलिस को चौकी का दरवाजा काटना पड़ा

पुलिसकर्मी लगातार महिला से दरवाजा खोलने की अपील करते रहे, लेकिन जब सभी प्रयास विफल हो गए तो अंततः पुलिस को चौकी का दरवाजा काटना पड़ा। इसके बाद महिला को बाहर निकाला गया और शांत कराया गया।गनीमत यह रही कि चौकी के भीतर कोई असलहा या संवेदनशील सामान मौजूद नहीं था, अन्यथा स्थिति गंभीर हो सकती थी। पुलिस  के अनुसार, महिला मानसिक रूप से अस्वस्थ प्रतीत हो रही थी। फिलहाल उसे मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है।

यह भी पढ़ें- दिल्ली में AIDA का 'सचिवालय', यूपी के 42 जिलों की बिजली निजी हाथों में सौंपने की बन रही रणनीति

Advertisment

यह भी पढ़ें- नटकुर में 15 दिनों से लटक रही एबीसी लाइन, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

यह भी पढ़ें- UPSSSC PET 2025 : 48 जिलों में 1497 केंद्रों पर होगी पीईटी परीक्षा, यहां जानें किस शहर में है आपका सेंटर

Lucknow Crime
Advertisment
Advertisment