/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/20/mohanlalganj-2025-08-20-19-05-20.jpg)
गांजा बेजने वाला गिरफ्तार
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । राजधानी में थाना मोहनलालगंज पुलिस टीम ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने भौंदरी स्थित राजा बेकरी पर छापेमारी कर दुकान मालिक को गांजा बेचते हुए रंगे हाथ दबोच लिया।
तलाशी के दौरान बाक्स से मिले 1.350 किलो गांजा
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बेकरी की आड़ में गांजा बेचा जा रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही आरोपी भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान टीन के बाक्स से 1.350 किलो अवैध गांजा और गांजा बिक्री से प्राप्त 3,000 रुपए नगद बरामद हुए।
1000 रुपये प्रति पुड़िया के हिसाब से ग्राहकों को बेचता था
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान आशीष यादव (35 वर्ष), पुत्र शिवराम, निवासी ग्राम मरुई, थाना मोहनलालगंज के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह लंबे समय से गांजे की छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर 1000 रुपये प्रति पुड़िया के हिसाब से ग्राहकों को बेचता था। बरामद नकदी भी इसी अवैध धंधे से अर्जित की गई थी।
पुलिस ने आरोपी की दुकान को किया सील
पुलिस ने आरोपी की दुकान को सील करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि वह यह गांजा किन स्रोतों से खरीदता था और उसके साथ इस धंधे में और कौन-कौन शामिल है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा।
यह भी पढ़ें: UP News: धार्मिक पर्यटन का आकर्षण केंद्र बनेगा प्राचीन बड़े महादेव मंदिर : जयवीर सिंह