Advertisment

इंदिरानगर पुलिस ने नकबजनी करने वाले दो चोरों को किया गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद, ऑटो रिक्शा से घूमकर सूने घरों को बनाते थे अपना निशाना

लखनऊ के इंदिरानगर थाना क्षेत्र में पुलिस और सर्विलांस टीम ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। आरोपी बंद मकानों की रेकी कर रात में ताले तोड़कर नकबजनी करते थे। उनके कब्जे से सोना-चांदी के आभूषण, नकदी, औज़ार और घटना में प्रयुक्त ऑटो बरामद हुआ।

author-image
Shishir Patel
Indira Nagar

चोरी की घटना का खुलासा करते डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता ।राजधानी में जोन-पूर्वी की सर्विलांस क्राइम टीम और इंदिरानगर थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दो शातिर चोर गिरफ्तार किए गए हैं। ये आरोपी दिन में बंद मकानों की रेकी कर रात में ताले तोड़कर नकबजनी की वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी गया भारी मात्रा में सोना-चांदी के आभूषण, नकदी और घटना में प्रयुक्त ऑटो बरामद किया है।

सात जुलाई और 18 अगस्त को इनके द्वारा दो घरों में की गई थी चोरी 

डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि 7 जुलाई और 18 अगस्त को इंदिरानगर क्षेत्र में दो घरों से चांदी के सिंहासन, कटोरी, थाली, सिक्के, नगदी और आभूषण चोरी किए गए थे। इन मामलों की विवेचना इंस्पेक्टर आशीष कुमार पांडेय को सौंपी गई थी। मुखबिर की सूचना पर आज पिकनिक स्पॉट रोड, खुर्रमनगर मोड़ के पास दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। डीसीपी ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि ऑटो रिक्शा से घूम घूमकर सूने घरों से चोरी करते थे। 

आरोपियों से पूछताछ में और घटनाओं का खुलासा होने की संभावना

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रविंद्र सिंह (37 वर्ष, मूल निवासी बाराबंकी, वर्तमान में लवकुश नगर, गाजीपुर लखनऊ, ऑटो चालक) और राजू कश्यप (29 वर्ष, मूल निवासी लखीमपुर खीरी, वर्तमान में वेव मॉल के पीछे विभूतिखंड, मज़दूरी करता है) के रूप में हुई। बरामदगी में सोने-चांदी के आभूषण, बिछिया, पायल, मांग टीका, झुमके, सिक्के, नकदी 2,870, चोरी में प्रयुक्त औज़ार (छैनी, सणसी, सरिया आदि) और एक ऑटो (UP 32 AN 5363) शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ में और घटनाओं का खुलासा होने की संभावना है। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें: Crime News: लखनऊ में युवक मैट्रिमोनी ऐप के जरिये ठगी का शिकार, 28.60 लाख रुपये हड़पे

Advertisment

यह भी पढ़ें: विज्ञान-आधारित जांच ही अब न्याय का आधार बनेगी : डीजीपी राजीव कृष्ण

यह भी पढ़ें: Good news : अग्निसचेतक प्रशिक्षण की नई पहल, युवाओं को मिलेगा रोजगार का अवसर

news Lucknow
Advertisment
Advertisment