/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/12/police-2025-10-12-18-38-49.jpg)
शातिर लुटेरा गिरफ्तार।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के थाना वजीरगंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। लिफ्ट देने के बहाने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक वैगनआर कार, 8 मोबाइल फोन और नकदी बरामद की है।
लिफ्ट देने के बहाने एक युवक से मोबाइल और पैसे की थी लूटपाट
9 सितम्बर को वादी रोहित कुमार पुत्र अमरनाथ निवासी ग्राम कसियापुर, थाना फतेहपुर (बाराबंकी) ने थाना वजीरगंज में शिकायत दर्ज कराई थी कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उसे कार में लिफ्ट देने के बहाने उसके मोबाइल और पैसे की लूटपाट की। शिकायत के आधार पर थाना वजीरगंज में अज्ञात के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
पुलिस ने आरोपी को वैगनआर कार के साथ पकड़ा
घटना के सफल अनावरण के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन के आधार पर जांच शुरू की। जांच के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने रीड हाल कॉलेज के सामने संदिग्ध व्यक्ति को वैगनआर कार के साथ पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मो. सिराज उर्फ मो. शोएब खान (उम्र 35 वर्ष), पुत्र मो. शेराज, निवासी मोहल्ला भाण्डू, डालीगंज, थाना हसनगंज, लखनऊ बताया।
सुनसान स्थान पर ले जाकर करता था लूटपाट
अभियुक्त लोगों को कार में लिफ्ट देने के बहाने बैठाता था और सुनसान जगह पर ले जाकर मोबाइल व नकदी की लूट करता था।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।
++++
25,000 के इनामिया हत्यारोपी गिरफ्तार
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/12/police-2025-10-12-19-15-16.jpg)
Lucknow Crime: थाना पारा पुलिस ने हत्या, लूट व डकैती जैसे संगीन अपराधों में लिप्त 25,000 के इनामिया अभियुक्त विकास कुमार पुत्र रूपनारायण कनौजिया को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।गौरतलब है कि 29 सितंबर को बादलखेड़ा निवासी योगेश पाल की गुमशुदगी की रिपोर्ट उनके ससुर बद्री प्रसाद ने थाना पारा में दर्ज कराई थी। बाद में 2 अक्टूबर को योगेश पाल का शव जनपद सीतापुर के थाना पिसांवा क्षेत्र में बरामद हुआ, जिससे हत्या की पुष्टि हुई। इस पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया।
आरोपी के खिलाफ हत्या, लूट और डकैती से जुड़े कई गंभीर मुकदमे दर्ज
पुलिस आयुक्त लखनऊ के निर्देश पर पारा पुलिस, क्राइम ब्रांच व पश्चिमी जोन की संयुक्त टीम ने जांच शुरू की। जांच के दौरान 10 अक्टूबर को मुठभेड़ में एक आरोपी अजय उर्फ अमरजीत सिंह गिरफ्तार हुआ, जबकि उसका साथी गुरुसेवक फरार हो गया।आज पुलिस ने फरार चल रहे अभियुक्त विकास कुमार पुत्र रूपनारायण कनौजिया (निवासी मल्लावा, हरदोई; हाल निवासी जानकीपुरम, लखनऊ) को धर दबोचा। उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस उपायुक्त पश्चिमी लखनऊ द्वारा 25,000 का इनाम घोषित किया गया था।थाना पारा प्रभारी ने बताया कि विकास कुमार पर हत्या, लूट और डकैती से जुड़े कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस टीम ने उसे विधिक कार्रवाई के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, वहीं फरार आरोपी गुरुसेवक की तलाश जारी है।